Dhanteras 2025: कल यानी 18 अक्टूबर 2025 को पांच दिवसीय दिवाली उत्सव शुरू हो रहा है. 18 अक्टूबर को धनतेरस (जिसे धनत्रयोदशी भी कहते हैं) मनाया जाएगा. इस दिन देवी लक्ष्मी, कुबेर और धन्वंतरि की पूजा की जाती है. साथ में सोने-चांदी से बनी वस्तुएं, बर्तन, सुपारी, धनिया, मुरमुरे और झाड़ू खरीदना भी शुभ होता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर की गई पूजा परिवार में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति, वैभव और ऐश्वर्य लाती है. साथ ही भाग्य को भी बल मिलता है. आइए अब धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त जानते हैं. साथ ही, आपको देवी-देवताओं की पूजा के शुभ मुहूर्त, अनुष्ठान, मंत्र और आरती के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.