August Grah Gochar 2025: अगस्त का महीना सिर्फ रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे त्योहारों के लिए ही नहीं, बल्कि ज्योतिषीय नजरिए से भी बेहद अहम रहने वाला है. इस महीने कई प्रमुख ग्रह अपनी स्थिति बदलने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आपके जीवन के कई पहलुओं जैसे करियर, सेहत, रिश्ते और धन पर पड़ सकता है.
इस महीने बुध, सूर्य और शुक्र जैसे अहम ग्रह गोचर करेंगे, जिससे कुछ राशियों के भाग्य के दरवाजे खुल सकते हैं, तो कुछ को सतर्क रहने की भी जरूरत होगी. आइए जानते हैं अगस्त 2025 में होने वाले प्रमुख ग्रह गोचर, उनकी तिथियां और किस राशि को होगा कितना लाभ.
बुध ग्रह इस समय कर्क राशि में अस्त चल रहे हैं, लेकिन 9 अगस्त को यह उदित होंगे और 11 अगस्त को मार्गी भी हो जाएंगे. इसके बाद 30 अगस्त को बुध सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इसका असर संवाद, व्यापार और निर्णय लेने की क्षमता पर होगा. विशेष तौर पर मिथुन और कन्या राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ हो सकता है.
17 अगस्त को सूर्य ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेगा, जो कि स्वयं उसकी स्व राशि है. यह गोचर आत्मविश्वास, लीडरशिप और पब्लिक इमेज को मजबूत करेगा. मेष और कन्या राशि वालों को इसका विशेष लाभ मिल सकता है. सरकारी नौकरी या प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय तरक्की का हो सकता है.
शुक्र ग्रह 21 अगस्त को कर्क राशि में गोचर करेगा. शुक्र का यह गोचर प्रेम संबंधों, वैवाहिक जीवन और भौतिक सुखों को बढ़ावा देगा. मिथुन और मेष राशि वालों के लिए यह प्रेम और परिवार के लिहाज से बेहद शुभ समय है. कुछ लोगों के लिए यह विवाह या नए रिश्तों की शुरुआत का संकेत भी हो सकता है.
अगस्त 2025 ग्रहों के लिहाज से काफी हलचल भरा महीना रहने वाला है. अगर आपकी राशि मेष, मिथुन या कन्या है, तो इस दौरान आपको अच्छे नतीजे मिल सकते हैं. बाकी राशियों को भी इन बदलावों को समझकर अपने फैसले सोच-समझकर लेने चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी अलग-अलर रिपोर्ट से ली गई हैं. इंडिया डेली इसकी पुष्टी नहीं करता है.)