Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह के मंगलवारों को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है, जो पूरी तरह से भगवान हनुमान को समर्पित होते हैं. इस दिन हनुमान जी की खास पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा न सिर्फ कष्टों से मुक्ति दिलाती है, बल्कि शनि और राहु जैसे ग्रहों के बुरे प्रभाव से भी रक्षा करती है. आज 13 मई 2025 से बड़ा मंगल शुरू हो रहा है. कहा जाता है कि पहले बड़े मंगलवार को हनुमान जी को लाल ध्वजा और सिंदूर जरूर चढ़ाना चाहिए. यह एक बेहद शुभ और फलदायी परंपरा मानी जाती है.
बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को लाल या केसरिया ध्वजा (झंडा) चढ़ाना शुभ माना जाता है. आमतौर पर सभी ध्वज पर भगवान राम या हनुमान जी की छवि बनी होती है. यह शक्ति, विजय और सुरक्षा माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि ध्वजा चढ़ाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. साथ ही यह जीवन की कठिनाइयों पर विजय पाने की प्रेरणा देती है और आत्मविश्वास बढ़ाती है. भक्त इसे भगवान के प्रति अपनी भक्ति और समर्पण व्यक्त करने का माध्यम भी मानते हैं. कुछ लोगों का यह भी विश्वास है कि लाल ध्वजा चढ़ाने से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
हनुमान जी को सिंदूर अति प्रिय है और बड़े मंगल के दिन उन्हें सिंदूर चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. सिंदूर शक्ति, ऊर्जा और पवित्रता का प्रतीक होता है. मान्यता है कि जब हनुमान जी को श्रद्धा भाव से सिंदूर अर्पित किया जाता है, तो वे अति प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
यह परंपरा न सिर्फ घर में सकारात्मकता लाती है, बल्कि मानसिक शक्ति, आत्मबल और साहस भी प्रदान करती है. सिंदूर का रंग—लाल या नारंगी, उत्साह और जोश का प्रतीक होता है, जो जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है. साथ ही यह उपाय स्वास्थ्य लाभ, दीर्घायु और शत्रु बाधाओं से मुक्ति दिलाने वाला भी माना गया है. इस बड़े मंगल पर आप भी लाल ध्वजा और सिंदूर अर्पित करके भगवान हनुमान की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. यह न सिर्फ आपकी परेशानियों को दूर करेगा, बल्कि आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति भी लेकर आएगा.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.