menu-icon
India Daily
share--v1

Angarak Yoga: 30 साल बाद बना है महाविनाशक अंगारक योग, शनि-मंगल की जोड़ी से इन 3 राशियों को रहना होगा सावधान

Angarak Yoga: 17 मार्च 2024 को जैसे ही मंगल ग्रह ने मीन राशि में प्रवेश किया तो राहु के साथ मिलकर अंगारक योग का निर्माण हुआ. यह योग 30 साल बाद बन रहा है जो कि कुछ राशियों के लिए महाविनाशक भी साबित हो सकता है. आइये एक नजर उन राशियों और इसके चलते होने वाली मुश्किलों को कम करने वाले उपायों पर डालते हैं.

auth-image
India Daily Live
Angarak Yoga 2024

Angarak Yoga: ज्योतिष शास्त्र को मानने वाले लोग अक्सर वैदिक पंचांग में बनने वाले योग, काल और दोष की जानकारी रखना पसंद करते हैं. पंचांग के अनुसार इन सभी का धरती पर रहने वाले लोगों के जीवन पर काफी असर पड़ता है और उसी को देखते हुए वो उन उपायों को अपनाते हैं जिससे उनके जीवन में फायदा हो या फिर आगामी नुकसान को कम किया जा सके.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी ग्रह एक निश्चित अंतराल पर अन्य ग्रहों के साथ युति बनाते हैं तो उसके चलते कुछ अच्छे और बुरे योग बनते हैं. मीन राशि में पहले से ही राहु ग्रह स्थित है लेकिन जब 17 मार्च 2024 को जब मंगल ग्रह ने भी इस राशि में प्रवेश किया तो इन दोनों की युति से अंगारक योग का निर्माण हुआ है जो कि ज्योतिष शास्त्र में बेहद खतरनाक माना जाता है. इस योग को कुछ राशियों के लिए महाविनाशक भी मानते हैं और आमतौर पर इससे बचने के उपाय करने की सलाह दी जाती है.

महाविनाशक माना जाता है अंगारक योग

ऐसे में जब 30 साल बाद एक बार फिर से अंगारक योग का निर्माण हुआ है तो आइए उन राशियों पर नजर डालते हैं जिन पर यह योग का नकारात्मक प्रभाव डालता नजर आएगा:

मेष राशि: यह योग आपके लिए धन और वाणी भाव पर बन रहा है. इसका मतलब है कि इस समय आपको धनहानि, तनाव, और रिश्तों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उदाहरण के लिए:

  • आपका कोई बड़ा खर्च हो सकता है.
  • आपके काम में कोई बाधा आ सकती है.
  • आपके और आपके परिवार के बीच मतभेद हो सकते हैं.

कन्या राशि: यह योग आपके वैवाहिक जीवन, व्यापार, और पार्टनरशिप को प्रभावित कर सकता है. इस समय आपको संयम रखना होगा और सावधानी से काम लेना होगा. उदाहरण के लिए:

  • आपके और आपके जीवनसाथी के बीच मतभेद हो सकते हैं.
  • आपके व्यापार में कोई नुकसान हो सकता है.
  • आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं.

कुंभ राशि: यह योग आपके स्वास्थ्य, धन, और परिवार को प्रभावित कर सकता है. इस समय आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, निवेश से बचना होगा, और परिवार में मतभेदों से सावधान रहना होगा. उदाहरण के लिए:

  • आपको कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है.
  • आपका कोई निवेश गलत हो सकता है.
  • आपके परिवार में किसी की तबीयत खराब हो सकती है.

कैसे कम हो सकते हैं अंगारक योग के नकारात्मक प्रभाव

इन राशियों के अलावा, अन्य राशियों पर भी इस योग का प्रभाव पड़ सकता है. यदि आप जानना चाहते हैं कि यह योग आपके लिए क्या प्रभाव लाएगा, तो आप किसी ज्योतिषी से सलाह ले सकते हैं. यहां कुछ उपाय दिए गए हैं जो आपको इस योग के नकारात्मक प्रभावों से बचने में मदद कर सकते हैं:

  • हनुमान जी की पूजा करें.
  • मंगलवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें.
  • मंगल ग्रह के मंत्रों का जाप करें.
  • दान-पुण्य करें.
  • अपने रिश्तों में प्रेम और सद्भाव बनाए रखें.
  • लाल रंग का वस्त्र पहनें.
  • तांबे का दान करें.
  • मंगल ग्रह के बीज मंत्र का जाप करें.
  • मंगल ग्रह के रत्न धारण करें.

यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह योग हमेशा नकारात्मक प्रभाव नहीं देता है. कुछ लोगों के लिए, यह योग सकारात्मक प्रभाव भी ला सकता है, यह सब आपके व्यक्तिगत जन्म कुंडली पर निर्भर करता है. यदि आप इस योग के प्रभावों को लेकर चिंतित हैं, तो आप किसी ज्योतिषी से सलाह ले सकते हैं. अंगारक योग में मिलने वाले सकारात्मक प्रभावों की बात करें तो इसमें नई नौकरी मिलना, बिजनेस में बढ़ोतरी होना, शादी तय हो जाना और संतान की प्राप्ति होना शामिल है.