menu-icon
India Daily

Daily Horoscope 28 December 2023 : 28 दिसंबर के राशिफल से जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन गुरुवार

Daily Horoscope 28 December 2023: ग्रहों की चाल के माध्यम राशिफल का आंकलन किया जाता है. आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने राशिफल से जाने सकते हैं. आइए आचार्य पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
horoscope

हाइलाइट्स

  • आवेश में आकर कोई कार्य न करें कर्क राशि के जातक
  • विरोधियों से सावधान रहें वृश्चिक राशि के लोग

Daily Horoscope : ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से राशिफल का आंकलन किया जाता है. आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने राशिफल से जान सकते हैं. राशिफल से भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाया जाता है. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. 

मेष राशि (Aries Horoscope)

आज आपको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में निर्णय सोच-समझकर लें. मौके का लाभ उठा सकेंगे. अति उत्साह से हानि होने की आशंका है. घर में किसी से विवाद होगा.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)

विदेश जाने के योग हैं. आर्थिक निवेश लाभदायी रहेगा. अपनी गलत आदतों पर नियंत्रण रखना होगा. बड़े लोगों से मुलाकात के अवसर आएंगे, जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

राजकार्य में लाभ मिल सकता है, मधुर संबंध बनेंगे, जो लाभदायी रहेंगे. जरूरत से ज्यादा संग्रह नहीं करें. व्यापार में नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. संतान से सुख मिलेगा.

कर्क राशि (Cancer Horoscope)

संतान की चिंता से तनाव बढ़ेगा. पारिवारिक समस्या हल होगी. आवेश में आकर कभी कोई कार्य न करें. सामाजिक आयोजनों में रुचि लेंगे. भागीदारी में नए अनुबंध लाभकारी होंगे.

सिंह राशि (Leo Horoscope)

नई साझेदारी से लाभ संभव है. व्यापार-व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी. कर्ज से दूर रहें. परिवार के सदस्यों की तरक्की होगी. कोर्ट-कचहरी के कामों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

कन्या राशि (Virgo Horoscope)

ऐसे अवसर बार-बार नहीं आते हैं. मौके का फायदा उठाना आपके हाथ में है. व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक समय है. कार्यस्थल पर अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे.

तुला राशि (Libra Horoscope)

विवाह योग्य जातकों के लिए समय शुभ है. पुराने रुके हुए कार्य पूरे हो सकेंगे. गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा. जोखिम-जवाबदारी के कार्यों से दूर रहें. परिश्रम का पूरा फल आज आपको मिलेगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)

आजीविका में वृद्धि होगी. व्यापारिक कार्य से की गई यात्रा लाभप्रद रहेगी. फिजूलखर्ची से बचना चाहिए. पारिवारिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी. विरोधियों से सावधान रहें.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)

जीवनसाथी के स्वास्थ की चिंता बनी रहेगी. भाइयों से खटपट हो सकती है. विद्यार्थियों को परिश्रम से अच्छे फल मिलने की उम्मीद है. रुके हुए कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे.

मकर राशि (Capricorn Horoscope)

राजनीति में संभलकर निर्णय लें. आपकी एक गलती करियर खत्म कर सकती है. नए कार्यों में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. पारिवारिक संबंध प्रंगाढ़ होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है.

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)

दिन उत्तम रहेगा, मन के अनुकूल भोजन की प्राप्ति होगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा. भाग्योदय के कारण लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा. सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी.

मीन राशि (Pisces Horoscope)

दिन खुशनुमा रहेगा, अपनी वस्तुओं को संभालकर रखना आवश्यक है. आपकी सलाह को स्वीकार किया जाएगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे.

आज का उपाय

यदि आप किसी महत्वपूर्ण कार्य से बाहर जा रहे हैं तो चुटकी भर हींग अपने ऊपर से वार कर उत्तर दिशा में फेंक दें, ऐसा करने से कार्य निर्विघ्न संपन्न होगा. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.