Hockey Asia Cup 2025: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चीन पर दबदबा बनाते हुए अपने अंतिम सुपर 4 मैच को 7-0 से जीत लिया है. रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.इस टूर्नामेंट में भारत अजेय रहा है. रविवार को खिताबी मुकाबले में टीम का सामना 5 बार की चैंपियन साउथ कोरिया से होगा.
भारत ने हाफ टाइम तक 3-0 की बढ़त बना ली, जिसमें शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने एक-एक गोल किया. दूसरे हाफ में राजकुमार पाल और सुखजीत सिंह ने एक-एक गोल किया. आखिरी हाफ में 4 और गोल दागकर भारत ने 7-0 से मैच जीत लिया.
𝑨 𝒅𝒊𝒔𝒑𝒍𝒂𝒚 𝒐𝒇 𝒔𝒉𝒆𝒆𝒓 𝒅𝒐𝒎𝒊𝒏𝒂𝒏𝒄𝒆! 🔥
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 6, 2025
India controlled the game throughout with authority and precision against China. 🇮🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumseHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/VxQlHe30ET
भारत टूर्नामेंट में अजेय
सुपर-4 में भारत और साउथ कोरिया का मैच 2-2 से बराबर रहा था. साउथ कोरिया ने मलेशिया को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. मलेशिया और चीन की टीम जब सुपर-4 स्टेज में भिड़ी तो मैच 2-2 से ड्रा रहा था. भारत टूर्नामेंट में अजेय है.
भारत के लिए गोल करने वाले खिलाड़ी
मैच में भारत के लिए अभिषेक (46वें मिनट, 50वें मिनट), शिलानंद लाकड़ा (4वें मिनट), दिलप्रीत सिंह (7वें मिनट), मनदीप सिंह (18वें मिनट), राज कुमार पाल (37वें मिनट) और सुखजीत सिंह (39वें मिनट) ने भारत के लिए गोल किए. अभिषेक हॉकी एशिया कप में 6 गोल कर चुके हैं. भारत ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा और अब इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है जहां उसका सामना रविवार को गत चैंपियन कोरिया से होगा.