Delhi Metro Viral Video : वैसे दिल्ली मेट्रो का नाम सुनते ही ये दिमाग में आ ही जाता है कि यात्रा करने वाले लोगों द्वारा कुछ तो कलाकारी की गई है. बीते दिनों में दिल्ली मेट्रो में बहुत सी उटपटांग चीजें देखने को मिलीं. कोई डांस का रील्स बना रहा है तो कोई मारपीट कर रहा है. कुछ तो ऐसा भी मामला सामने आया जिसमें कपल आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए. वहीं अब एक और नया वीडियो सामने आ रहा है. जिसको देख सोशल मीडिया पर यूजर खूब प्रसंशा कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो में कुछ लड़के गाना गाते नजर आ रहे हैं. नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है इसी को देखते हुए लड़के माता का भजन गा रहे हैं. सभी लड़के 'तुने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया मैं आया शेरावालिए'को गीटार बजाकर गा रहे हैं. वहीं लड़के के इस प्रदर्शन को साथ ही यात्रा कर रहे लोग अपने मोबाइलों में रिकॉर्ड भी कर रहे हैं. जिसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी दिल्ली मेट्रो का वीडियो है, जिसे देखके आपको गुस्सा नहीं खुशी होने वाली है
— Anchor Amandeep Kaur (@AnchorAmandeep) October 16, 2023
जय माता दी 🙏 pic.twitter.com/qY8NUaqne6
इस वायरल वीडियो को एक्स पर अमनदीप कौर ने शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि दिल्ली मेट्रो के इस वीडियो को देखकर गुस्सा नहीं बल्कि आपको खुशी मिलेगी.वहीं इस वीडियो पर और भी यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि दिल्ली मेट्रो से बहुत दिनों बाद कोई अच्छी खबर सामने आई है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि चलो कम से कम माता के बहाने ही लोगों को सदबुद्धि मिले.