Woman Dating Six Men: सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स के दौर में रिलेशनशिप में धोखा अब आम बात बनती जा रही है. हाल ही में ऐसा ही एक मामला बांग्लादेश की राजधानी ढाका से सामने आया है, जहां एक लड़की को उसके छह बॉयफ्रेंड्स ने एक रेस्टोरेंट में रंगे हाथ पकड़ लिया. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया.
वीडियो की शुरुआत में लड़की को एक युवक के साथ देखा जा सकता है, जिसने उसकी आंखों को ढक रखा है. वह शायद कोई सरप्राइज देने वाला था, लेकिन असली झटका तब लगता है जब एक-एक कर छह युवक रेस्टोरेंट में दाखिल होते हैं और लड़की को घेर लेते हैं.
वीडियो में देखा गया कि लड़की पहले तो हैरान रह जाती है, फिर वह रोने लगती है और अंत में गुस्से में टेबल पर हाथ पटक देती है. सभी लड़के उसे उसके रिश्तों के बारे में सवाल करते दिखते हैं. हालांकि वीडियो में ऑडियो क्लियर नहीं है, लेकिन चेहरे के हाव-भाव से माहौल का तनाव साफ झलकता है.
इस वीडियो ने इंटरनेट पर गर्म बहस छेड़ दी है. एक यूजर ने लिखा, 'Respect for the guy who calls all of them.' वहीं किसी ने समर्थन में कहा, 'It’s her choice.' एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'एक साथ 6 दिल तोड़ दिए, आने वाली पीढ़ी खतरे में है.'
एक यूजर ने सवाल उठाया, 'जब मर्द 4 बीवियां रख सकते हैं तो लड़की 6 बॉयफ्रेंड क्यों नहीं? ये दोहरा मापदंड क्यों?' इस घटना ने आधुनिक डेटिंग कल्चर और दोहरे मापदंडों पर सवाल उठाए हैं. जहां कुछ लोग लड़की को दोषी मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे उसकी 'चॉइस' कहकर समर्थन कर रहे हैं.