menu-icon
India Daily

लंदन में विजय माल्या और ललित मोदी की मंहगी पार्टी, साथ में नाचते-गाते दिखे-Video

इस शानदार पार्टी में 310 से अधिक मेहमानों ने शिरकत की. मेहमानों में ललित मोदी के दोस्त, परिवार के सदस्य और दुनिया भर से आए खास लोग शामिल थे. इस आयोजन की रौनक को और बढ़ाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल भी मौजूद थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral video
Courtesy: Social Media

लंदन में हाल ही में आयोजित एक भव्य पार्टी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस पार्टी का आयोजन पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने किया था जिसमें भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या भी शामिल हुए. दोनों को फ्रैंक सिनात्रा के मशहूर गाने 'आई डिड इट माय वे' को एक साथ गाते हुए देखा गया. ललित मोदी द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

इस शानदार समारोह में 310 से अधिक मेहमानों ने शिरकत की. मेहमानों में ललित मोदी के दोस्त, परिवार के सदस्य और दुनिया भर से आए खास लोग शामिल थे. इस आयोजन की रौनक को और बढ़ाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल भी मौजूद थे. गेल ने इस मौके पर ललित मोदी और विजय माल्या के साथ एक तस्वीर साझा की और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, हम खूब मस्ती कर रहे हैं. इस शानदार शाम के लिए शुक्रिया.

विवादों में क्यों घिरी पार्टी?
 
ललित मोदी और विजय माल्या, दोनों ही भारत में कई कानूनी विवादों से घिरे हुए हैं. ललित मोदी पर आईपीएल के दौरान वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं जिसके बाद से वह भारत से बाहर रह रहे हैं. वहीं विजय माल्या पर बैंकों से अरबों रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैंऔर वह भी भारत से फरार हैं. ऐसे में दोनों का एक साथ मस्ती करते हुए वीडियो सामने आने से लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस आयोजन को 'नैतिकता का मजाक' करार दिया, जबकि कुछ ने इसे 'भगोड़ों की मौज-मस्ती' बताया.

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
  
ललित मोदी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दोनों को बेफिक्र अंदाज में गाना गाते और पार्टी का लुत्फ उठाते देखा गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. कुछ यूजर्स ने इसे 'बेशर्मी की हद' बताया.