menu-icon
India Daily

Mid-Air Fight in Flight: भारतीय मूल के ईशान ने बीच आसमान में यात्री पर किया हमला, वीडियो में देखें पूरा बवाल

अमेरिका में एक फ्लाइट के दौरान भारतीय मूल के 21 वर्षीय ईशान शर्मा ने एक सहयात्री पर अचानक हमला कर दिया. घटना के बाद उन्हें मियामी में उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया. ईशान का दावा है कि वह फ्लाइट में सिर्फ मेडिटेशन कर रहे थे, जबकि पीड़ित ने उन्हें धमकी देते और अजीब व्यवहार करते देखा.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Ishaan Sharma
Courtesy: WEB

फिलाडेल्फिया से मियामी जा रही फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भारतीय मूल के युवक ईशान शर्मा ने अचानक एक सहयात्री पर हमला कर दिया. ईशान की उम्र महज 21 साल है और वह न्यू जर्सी के नेवार्क से हैं. घटना के दौरान फ्लाइट में बैठे अन्य यात्री दहशत में आ गए और फ्लाइट के मियामी में लैंड करते ही पुलिस ने ईशान को गिरफ्तार कर लिया.

'गले पर झपट कर किया हमला'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईशान शर्मा ने उड़ान शुरू होने के कुछ ही समय बाद केआनू इवांस नामक सहयात्री पर हमला कर दिया था. इवांस ने बताया कि ईशान बिना किसी कारण के उनके गले पर झपट पड़े और अजीब-अजीब बातें बड़बड़ाने लगे. इस हमले में ईशान की आंख के नीचे चोट आई और उनकी भौंह पर कट भी लगा. वहीं इवांस को हल्की खरोंचें आईं.

ईशान के वकीन ने कहा- मेडिटेशन कर रहे थे

वहीं ईशान शर्मा के वकील का कहना है कि उनके मुवक्किल ने किसी पर हमला नहीं किया, बल्कि वे फ्लाइट में एक शांतिपूर्ण ध्यान साधना कर रहे थे जिसे दूसरे यात्री ने गलत समझा. वकील ने मीडिया को बताया, “ईशान एक ऐसी धार्मिक परंपरा से हैं जिसमें ध्यान करना सामान्य है. दुर्भाग्यवश, पीछे बैठे यात्री को यह व्यवहार खल गया.”

पीड़ित ने लगाया गंभीर आरोप

पीड़ित केआनू इवांस ने बताया कि ईशान शर्मा उड़ान के दौरान धीरे-धीरे अजीब बातें बोल रहे थे, जैसे “तुम मर जाओगे”, “मूर्ख मानव, अगर तुम मुझे चुनौती दोगे तो मारे जाओगे.” उन्होंने दावा किया कि ईशान एक डरावनी हंसी हंस रहे थे और बार-बार गहरी आवाज में बड़बड़ा रहे थे. जब इवांस ने क्रू को मदद के लिए बुलाने का बटन दबाया तो ईशान गुस्से में आकर उन पर झपट पड़े. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें ईशान इवांस का गला पकड़ते दिख रहे हैं, और फिर इवांस खुद को बचाने के लिए उन्हें मारने लगते हैं.