menu-icon
India Daily

फ्लाइट से निकला धुआं तो पैसेंजर को पड़ी लात? वायरल वीडियो को लेकर मचा हंगामा

Emirates Chennai-Dubai flight viral video: एमिरेट्स विमान चेन्नई-दुबई उड़ान से पहले ईंधन भरने की प्रक्रिया में था, तभी उसमें से धुआं उठने लगा. इस बीच एक पैसेंजर ने दावा किया है कि उसे प्लेन से उतार दिया गया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है, आइये जानते हैं कि आखिर मामला क्या है.

India Daily Live
फ्लाइट से निकला धुआं तो पैसेंजर को पड़ी लात? वायरल वीडियो को लेकर मचा हंगामा
Courtesy: Screengrab

Emirates Chennai-Dubai flight viral video: मंगलवार देर रात चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई के लिए उड़ान भरने से पहले एमिरेट्स के एक विमान में आग लग गई, एक वायरल वीडियो में यह बात सामने आई है.

विमान के पिछले हिस्से में दिखा धुंआ का गुबार

रिपोर्ट के अनुसार, दुबई के लिए उड़ान से पहले विमान में ईंधन भरा जा रहा था, तभी उसमें से धुआं निकलने लगा. ग्राउंड वर्कर्स द्वारा टरमैक से फिल्माए गए वीडियो में, हवाई अड्डे के कर्मचारियों द्वारा विमान के पिछले हिस्से से सफेद धुएं के गुबार निकलते हुए देखा जा सकता है.

तकनीकी खराबी के चलते हुई देरी

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए एक बयान में, एमिरेट्स के प्रवक्ता ने कहा कि चेन्नई से दुबई जाने वाली फ्लाइट EK547 में "तकनीकी खराबी" के कारण देरी हुई.

इसमें लिखा था,"24 सितंबर 2024 को चेन्नई से दुबई जाने वाली एमिरेट्स की फ्लाइट EK547 में तकनीकी खराबी के कारण देरी हुई. इंजीनियरिंग निरीक्षण के बाद, विमान को दुबई जाने की अनुमति दे दी गई. एमिरेट्स इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है."

यात्रियों को फ्लाइट से "बाहर निकाल दिया गया"

चेन्नई में फ्लाइट में चढ़ने वाले एक एक्स यूजर ने कहा कि एयरलाइंस ने विमान में चढ़ने के बाद यात्रियों को बाहर निकाल दिया. एक्स यूजर सतीश ने एक पोस्ट में कहा, "हमें विमान में चढ़ने के बाद बाहर निकाल दिया गया और बिना किसी कारण के 50 मिनट तक बाहर खड़े रहने को कहा गया."

उन्होंने कहा कि यात्रियों को विमान से उतारने के बाद उन्हें बताया गया कि उनकी फ्लाइट 2.5 घंटे देरी से आएगी. उन्होंने लिखा, "एमिरेट्स का यह व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है."

उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें विमान में चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी हुई थी.

एयरलाइंस के एक्स अकाउंट ने पोस्ट का जवाब दिया और देरी के लिए माफी मांगी. इस ट्वीट के जवाब में कहा गया है कि हमें फ्लाइट में देरी के लिए खेद है, सतीश. साथ ही, हमें आपकी निराशा के लिए भी खेद है. कृपया बुकिंग संदर्भ/टिकट नंबर, पूरा नाम और बुकिंग पर ईमेल पता के साथ हमें डीएम करें. हम जांच करेंगे और आपको मार्गदर्शन करेंगे. धन्यवाद."