Jhansi Viral Video: कुछ दिनों पहले झांसी का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में बाइक सवार युवक ने एक बुजुर्ग व्यक्तिपर फोम वाला स्प्रे छिड़का था. सड़क पर बुजुर्ग साइकिल चला रहे थे अचानक उनकी आंख पर स्प्रे पड़ने से वह डगमगा गए. सोशल मीडिया पर लड़के ने इस रील को एक गाने के साथ शेयर किया था. उसे लगा था ये वायरल हो जाएगी और रील सच में वायरल हुई. ऐसी वायरल हुई कि उसकी जान पर आ पड़ी. वीडियो वायरल होने के बाद लड़का सलाखों के पीछे पुहंच गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोगों ने लड़के को खूब सुनाया था. यहां तक की यूजर्स ने उसकी गिरफ्तारी की मांग भी की थी. अब पुलिस ने एक्शन ले लिया है.
वायरल वीडियो में झांसी में बाइक सवार दो युवकों को एक साइकिल सवार बुजुर्ग के पास जाते हुए दिखाया गया है, जो अपनी साइकिल पर सामान लेकर जा रहा था. जैसे ही दोनों युवक बुजुर्ग के करीब पहुंचे उनमे से एक ने फोम स्प्रे निकाला और बुजुर्ग की आंखों पर छिड़क दिया.
आंखों पर फोम लगने से बुजुर्ग को कुछ दिखता नहीं. उसकी साइकिल डगमगाने लगती है. वहीं, दोनों युवक हंसते हुए आगे निकल जाते हैं.
Reel बनाने के लिए साइकिल चलते बुजुर्ग पर "snow spray"
— Akash yadav (@akashyadavy2001) September 22, 2024
झांसी पुलिस ने तुरंत पकड़ कर "विनय यादव" को पैरों पर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया
Jhansi police doaa srahani karya
👏👏👏😂😂😂#BookMyShow #crashed
#RailJihad #Ajmer #PMModiUSVisit #Presidente #crashed #crashed @aajtak pic.twitter.com/Vz2h8ohj86
यह घटना झांसी के नवाबाद इलाके में एलीट-चित्रा रोड फ्लाईओवर के पास की है. पुलिस ने बताया कि विनय यादव सोशल मीडिया पर लाइक पाने के लिए लोगों पर इसी तरह के प्रैंक करने के लिए कुख्यात है.
वायरल वीडियो पर विनय कुमार को गिरफ्तार करने के बाद झांसी पुलिस ने कहा- "हमने एक वीडियो का संज्ञान लिया है जिसमें सड़क पर एक बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे पर फोम छिड़का जा रहा है. नवाबाद पुलिस ने विनय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वह खुद को यूट्यूबर बताता है. उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी."