Viral News: इंटरनेट पर वायरल होने का भूत लोगों के सिर पर इस कदर सवार है कि वो कुछ भी करने को तैयार है. एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनकर मुंबई की सड़कों पर भीख मांगी. वह अपने इरादे में कामयाब भी रहा और अब उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.
स्पाइडर मैन ने मुंबई की सड़कों पर मांगी भीख
इंस्टाग्राम इन्फ्युएंसर ने स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनकर महाराष्ट्र के कल्याण स्टेशन पर भीख मांगी. उसने अपने इस भीख मांगने वाले वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. पोस्ट होते ही यह वीडियो आग की तरह फैल गया.
कल्याण जंक्शन का है वीडियो
वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स कल्याण जंक्शन के बाहर बैठा हुआ है और भीख मांग रहा है. उसके बिल्कुल पीछे एक कुत्ता सो रहा है और उसके आस-पास लोगों की भीड़ जमा है. भीड़ मैं से एक शख्स उसके पास भी आता है और उसे कुछ पैसे दे देता है.
अब तक मिले 3 मिलियन व्यूज
इस वीडियो को अब तक 144,615 लाइक्स मिल चुके हैं और 1,914 कमेंट आ चुके हैं. वीडियो को अब तक 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को shaddyman98 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. shaddyman98 का यह पहला वीडियो नहीं है जो तहलका मचा रहा है. इससे पहले इसी स्पाइडर मैन का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह वैल्डिंग करता हुआ नजर आ रहा था.