share--v1

Video: पूरी तरह डिजिटल हुआ भारत, QR Code दिखाकर भीख मांग रहे किन्नर

भारत में डिजिटल पेमेंट करने वाले यूजर्स की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. आज के समय में लोग कैश पेमेंट करने के अपेक्षा ऑनलाइन पेमेंट ज्यादा कर रहे हैं.

auth-image
Suraj Tiwari
फॉलो करें:

Viral Video: भारत में डिजिटल पेमेंट करने वाले यूजर्स की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. आज के समय में लोग कैश पेमेंट करने के अपेक्षा ऑनलाइन पेमेंट ज्यादा कर रहे हैं. इसके लिए केंद्र सरकार भी डिजिटल पेमेंट को लेकर लोगों प्रोत्साहित कर रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ट्रैफिक सिग्नल पर एक किन्नर लोगों से भीख ऑनलाइन पेमेंट के जरिए ले रही है.

किन्नर ने QR Code दिखाकर मांगा भीख

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक सिग्नल पर एक किन्नर लोगों से भीख मांग रही है. इसी दौरान वो एक बाइक वाले शख्स के पास भीख मांगने पहुंचती है. बाइक वाला शख्स उससे कैश नहीं होने की बात कहता है. बाइक वाले के पास कैश न होने की स्थिति में किन्नर डिजिटल पेमेंट का QR Code स्कैन करने के लिए उसके सामने कर देता है. किन्नर के QR Code देते ही पहले तो बाइक वाला हैरान होता है और फिर वो अपने पेमेंट ऐप से QR को स्कैन करके उसपर पेमेंट करता है.

यूजर बोले-देश बदल रहा है

इस वायरल वीडियो को @rihibagree नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. उसने इसके कैप्शन में लिखा है कि डिजिटल लेन-देन की ऊँचाइयां देखिए. वहीं इस वीडियो के शेयर होने के बाद बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि देश बदल रहा है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि पैसा लेना है इसलिए क्यू आर कोड दिख रहा है वरना खाता भी बंद हो जाता है.

इसे भी पढे़ं- Watch: जान जोखिम में डाल खिड़की से बस के अन्दर चढ़ी महिला, Video देख दंग रह जाएंगे आप