Viral Video: भारत में डिजिटल पेमेंट करने वाले यूजर्स की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. आज के समय में लोग कैश पेमेंट करने के अपेक्षा ऑनलाइन पेमेंट ज्यादा कर रहे हैं. इसके लिए केंद्र सरकार भी डिजिटल पेमेंट को लेकर लोगों प्रोत्साहित कर रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ट्रैफिक सिग्नल पर एक किन्नर लोगों से भीख ऑनलाइन पेमेंट के जरिए ले रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक सिग्नल पर एक किन्नर लोगों से भीख मांग रही है. इसी दौरान वो एक बाइक वाले शख्स के पास भीख मांगने पहुंचती है. बाइक वाला शख्स उससे कैश नहीं होने की बात कहता है. बाइक वाले के पास कैश न होने की स्थिति में किन्नर डिजिटल पेमेंट का QR Code स्कैन करने के लिए उसके सामने कर देता है. किन्नर के QR Code देते ही पहले तो बाइक वाला हैरान होता है और फिर वो अपने पेमेंट ऐप से QR को स्कैन करके उसपर पेमेंट करता है.
इस वायरल वीडियो को @rihibagree नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. उसने इसके कैप्शन में लिखा है कि डिजिटल लेन-देन की ऊँचाइयां देखिए. वहीं इस वीडियो के शेयर होने के बाद बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि देश बदल रहा है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि पैसा लेना है इसलिए क्यू आर कोड दिख रहा है वरना खाता भी बंद हो जाता है.
Heights of Digital Transactions 😂🔥 pic.twitter.com/TYtxr5ciu0
— Rishi Bagree (@rishibagree) November 18, 2023
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!