क्रिकेट जगत की मशहूर हस्ती विराट कोहली व उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हाल ही में एक विज्ञापन में साथ दिखे. इसमें दोनों एक दूसरे के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक साथ स्क्रीन पर अपनी स्थिति दर्ज कराई है. दरअसल विज्ञापन बेहद ही रोचक अंदाज में लोगों के बीच पहुंचा. इस विज्ञापन को खास तौर से अपरंपरागत क्रिकेट मैच के इर्द-गिर्द रखा गया.
विज्ञापन में अनुष्का शर्मा और कोहली बारी-बारी से बल्लेबाजी करते दिखाए गए. अनुष्का हर गेंद पर एक अजीबोगरीब नियम बना रही. अनुष्का के नियम कुछ इस तरह के हैं जैसे- "यदि आप तीन बार गेंद मारने में चूके तो आप आउट माने जाओगे. और "यदि आपको गुस्सा आता है, तब भी आप आउट ही माने जाते हो, अनुष्का के इन नियमों ने इस विज्ञापन को और भी ज्यादा हास्यास्पद बना दिया है. वहीं कोहली की बात की जाए तो वह भी अनुष्का के बताए गए नियमों के हिसाब से खेल रहें.
दरअसल विराट कोहरी और अनुष्का शर्मा ने गली क्रिकेट खेला. इसमें अनुष्का ने कई नियमों को भी बनाया. अनुष्का का नियम था- जिसका बल्ला, वो पहले बल्लेबाजी करेगा". इसके बाद तो अनुष्का के नियमों की एक लंबी लिस्ट बनती गई. कोहली ने अनुष्का को पहली गेंद में आउट कर दिया था, इसपर अनुष्का ने कहा कि पहली गेंद "हमेशा ट्रायल बॉल होती है." कोहली ने अनुष्का की पहली गेंद पर अपनी बल्लेबाजी दिखाई तो अनुष्का ने उन्हें गेंद लाने को एक नया नियम बना डाला. “जिसने उन्होंने लिखा कि जो शॉट मारेगा, वो गेंद लेकर आएगा.” इंस्टाग्राम पर दोनों के इस विज्ञापन को उनके फैंस ने काफी पसंद किया है. ऐसे में कई लोगों ने इसे बेस्ट जोड़ी भी बताया