नई दिल्ली : आपने बहुत से लोगों को स्टंट करते हुए देखा होगा. सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें आए दिन देखने को मिलती रहती है जिसको देखने के बाद हैरानी होती है. इसी बीच स्टंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद सांसे थम सी जा रही है. इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह स्टंट कम अपनी जान जोखिम में डालना ज्यादा लग रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को 17 जुलाई को शेयर किया गया था जिसके बाद से इसको 27 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स रोड पर लकड़ी की बनी सीढ़ी पर चढ़ा हुआ है. जहां कुछ ही देर में लगातार कई कारें बहुत ही रफ्तार में आती हैं हालांकि वो सीढ़ी से ही ऐसी छलांग लगाता है कि जबतक वो नीचे आता तबतब रफतार से पांच कारें फुल स्पीड में आराम से पार हो जाती है. लेकिन जैसे ही वो नीचे आता है तेज रफ्तार से आ रही एक कार उसको जोर का धक्का मार देती है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि लोगों को पता नहीं क्या मिलता है इस तरह की उटपटांग हरकते करके. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि मां-बाप किसी को आगे बढ़ने के लिए पैदा करते हैं इस तरह बेवजह मरने के लिए नहीं.
इसे भी पढे़ं- Viral: ट्रैफिक में फंसने पर समय का ऐसे करें उपयोग, इस महिला ने बताया ये अनोखा उपाय