Greater Noida Dog Viral Video: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक ऑटो रिक्शा चालक ने एक कुत्ते के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह ऑटो के पीछे कुत्ते को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटता चला जा रहा था. यह दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और लोगों ने जमकर नाराजगी जताई.
घटना ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के डाढ़ा गांव की है. आरोपी की पहचान नितिन के रूप में हुई है, जो उसी गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने कुत्ते को करीब 500 मीटर तक सड़क पर घसीटा. वीडियो में यह बर्बरता साफ दिखाई दे रही है, जिसने हर किसी को विचलित कर दिया.
एक स्थानीय व्यक्ति ने इस क्रूरता को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. गनीमत रही कि कुत्ता गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन वीडियो देखने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. पशु प्रेमियों और आम जनता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
⚠️ Trigger Warning: Disturbing Video⚠️
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 12, 2025
यूपी : ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके में गले में रस्सी बांधकर एक कुत्ते को ऑटो से घसीटा गया, पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर नितिन हूण को गिरफ्तार किया !! pic.twitter.com/R700uSKlLr
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने तुरंत कार्रवाई की. आरोपी नितिन के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पूछताछ में आरोपी नितिन ने कहा, 'मैं कुत्ते को घसीट नहीं रहा था, बल्कि उसे बांधकर ऑटो में ले जा रहा था. कब वह नीचे गिर गया, मुझे पता नहीं चला.' हालांकि सोशल मीडिया पर लोग उसके इस बयान को झूठ बता रहे हैं और उसे कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.