menu-icon
India Daily

कुत्ते को ऑटो में बांधकर 500 मीटर तक घसीटता रहा ड्राइवर, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा; देखें ये दर्दनाक VIDEO

Greater Noida Dog Viral Video: ग्रेटर नोएडा में एक ऑटो रिक्शा चालक ने एक कुत्ते को रस्सी से बांधकर घसीटा, जिसका वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू की, जिससे पशु क्रूरता के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
 Man Dragged Dog An Auto Rickshaw Viral Greater Noida Video
Courtesy: social media

Greater Noida Dog Viral Video: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक ऑटो रिक्शा चालक ने एक कुत्ते के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह ऑटो के पीछे कुत्ते को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटता चला जा रहा था. यह दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और लोगों ने जमकर नाराजगी जताई.

घटना ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के डाढ़ा गांव की है. आरोपी की पहचान नितिन के रूप में हुई है, जो उसी गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने कुत्ते को करीब 500 मीटर तक सड़क पर घसीटा. वीडियो में यह बर्बरता साफ दिखाई दे रही है, जिसने हर किसी को विचलित कर दिया.

वीडियो ने बचाई कुत्ते की जान

एक स्थानीय व्यक्ति ने इस क्रूरता को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. गनीमत रही कि कुत्ता गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन वीडियो देखने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. पशु प्रेमियों और आम जनता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

पुलिस ने लिया त्वरित एक्शन, आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने तुरंत कार्रवाई की. आरोपी नितिन के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

आरोपी का बचाव – 'जानबूझकर नहीं किया'

पूछताछ में आरोपी नितिन ने कहा, 'मैं कुत्ते को घसीट नहीं रहा था, बल्कि उसे बांधकर ऑटो में ले जा रहा था. कब वह नीचे गिर गया, मुझे पता नहीं चला.' हालांकि सोशल मीडिया पर लोग उसके इस बयान को झूठ बता रहे हैं और उसे कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.