BrahMos Missile: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल उत्पादन इकाई का उद्घाटन करते हुए बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल का प्रयोग किया और इसकी ताकत से पाकिस्तान हिल गया. उन्होंने कहा, ''अगर किसी को इसकी ताकत का अंदाजा नहीं है तो पाकिस्तान से पूछ लीजिए, उन्हें अच्छे से एहसास हो गया होगा.''
आतंकवाद पर साधा निशाना, बोले- कुत्ते की दुम की तरह है
बता दें कि सीएम योगी ने आतंकवाद पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ''आतंकवाद कुत्ते की दुम जैसा है, जो कभी सीधी नहीं होती. इससे उसी की भाषा में निपटना चाहिए. जब तक इसे जड़ से खत्म नहीं किया जाएगा, तब तक शांति संभव नहीं है.'' उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अब पहले की तरह सहन नहीं करेगा, बल्कि जवाब उसी स्तर पर दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश बना रक्षा उत्पादन का हब
वहीं योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी कि ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन के लिए राज्य सरकार ने 200 एकड़ ज़मीन आवंटित की है. आने वाले समय में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण उत्तर प्रदेश में ही शुरू हो जाएगा. यह यूनिट न केवल राज्य को रणनीतिक रूप से मजबूत बनाएगी, बल्कि युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर भी पैदा करेगी.
पीएम मोदी की नीति पर किया समर्थन
बताते चले कि सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति का समर्थन करते हुए कहा, ''पीएम मोदी ने साफ कहा है कि भविष्य में आतंकवाद की कोई भी घटना युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी. आतंकवाद को कुचलने के लिए पूरे देश को एक साथ मिलकर आवाज उठानी होगी.''
ब्रह्मोस की गूंज से दहला पाकिस्तान
हालांकि, 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत की सर्जिकल स्ट्राइक में ब्रह्मोस मिसाइल के इस्तेमाल ने पाकिस्तान को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यह मिसाइल अपनी गति, सटीकता और विध्वंसक क्षमता के लिए जानी जाती है, और इसका इस्तेमाल भारत की सैन्य शक्ति का स्पष्ट संदेश है.