menu-icon
India Daily

शराब के नशे में डूबा युवक! लखनऊ वॉटर पार्क में 20 साल के सनी की संदिग्ध मौत; परिवार बोला- साजिश है

Marino Water Park Lucknow: 20 वर्षीय सनी राठौर अपने तीन-चार दोस्तों के साथ लखनऊ के मैरिनो वॉटर पार्क गए थे. परिवार ने आरोप लगाया कि सनी के शरीर पर कई चोट के निशान थे, जो गंभीर चिंता का विषय है और जांच की मांग की.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Marino Water Park Lucknow
Courtesy: social media

Marino Water Park Lucknow: लखनऊ के मैरिनो वॉटर पार्क में रविवार को 20 वर्षीय सनी राठौर की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. सनी अपने तीन-चार दोस्तों के साथ पार्क में गया था. हालांकि, परिवार का आरोप है कि यह महज एक दुर्घटना नहीं, बल्कि किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है. परिजनों का दावा है कि सनी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं.

पुलिस के अनुसार, सनी राठौर अपने दोस्तों के साथ मेरिनो वॉटर पार्क में घूमने गया था. वहां सभी ने कथित रूप से शराब का सेवन किया. इसी दौरान सनी गहरे पानी में चला गया और डूब गया. DCP गोपाल चौधरी ने बताया कि सनी अपने दोस्तों के साथ वॉटर पार्क आया था. उसने शराब पी रखी थी और गहरे पानी में जाने के बाद डूबने से उसकी मौत हो गई. हमें परिवार की तरफ से शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है.'

परिवार ने जताई साजिश की आशंका

सनी के परिजनों का कहना है कि यह सिर्फ डूबने से हुई मौत नहीं लगती. उन्होंने दावा किया कि शव पर कई चोट के निशान थे, जिससे यह संदेह बढ़ गया है कि सनी की मौत सामान्य नहीं है. परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच हो ताकि सच्चाई सामने आ सके.

वॉटर पार्क प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

परिवार ने मेरिनो वॉटर पार्क के प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब पार्क में सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी, तो सनी कैसे गहरे पानी में चला गया. परिजनों का कहना है कि अगर सुरक्षा कर्मी सतर्क होते, तो सनी की जान बचाई जा सकती थी. उन्होंने वॉटर पार्क प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए जवाबदेही तय करने की मांग की है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना के असली कारणों का पता लगाया जाएगा.