Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक को बाइक से स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुलेट सवार युवक चलती बाईक पर अपने एक हाथ में तमंचा लिए हुए स्टंट कर रहा है. ये वीडियो लखनऊ पुलिस मुख्यालय के पास का बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 70 हजार लोगों ने देखा है. इस वीडियो को 500 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि ये लखनऊ के शहजादे हैं.
साहबजादे ने पुलिस मुख्यालय से चंद कदम दूर बिखेरे जलवे...अब @Uppolice की बारी..!!#viralvideo #Lucknow pic.twitter.com/k2oaWnSdTS
— Himanshu Tripathi (@himansulive) November 29, 2023
वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ साउथ डीसीपी की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. लखनऊ साउथ डीसीपी ने ट्वीट कर लिखा कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। pic.twitter.com/iXe0jb6Keu
— DCP South Lucknow (@DCP_South) November 29, 2023