Viral Video: हिमाचल प्रदेश में बाढ़ की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है. इसी बीच ब्यास नदी मे बाढ़ की वजह से बह रही दो कारों का वीडियो वायरल हो रहा है.
कुल्लू जिले के मनाली भाग के लिए भारतीय मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. पूरे प्रदेश मे आई विकराल बाढ़ के बीच इस तरह की घटनाएं लोगों के मन मे भय और बढ़ा रही हैं.
नाव की तरह बह गई दो कारें
मनाली मे ब्यास नदी के किनारे बनी पार्किंग मे कई गाड़ियां खड़ी है. वायरल वीडियो मे देखा जा सकता है कि लाइन बाई लाइन दो कारें पानी के तेज बहाव के कारण नदी में बहती हुई दिखाई दे रही हैं.
लोगों के बीच भय का माहौल
वायरल वीडियो को रिकार्ड करने वालों के बीच पानी की तेज धार और बहती हुई कारों से वहां के लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. इस वीडियो को ब्यास नदी पर बने पुल से रिकार्ड किया गया है.
The situation in #HimachalPradesh and other northern states due to heavy rains is quite worrisome. Thoughts and prayers for the people affected due to this calamity. Urging people to practice safety and precautions. #Himachalrain #HimachalFloods pic.twitter.com/jNMQxP7pXO
— Dhanraj Nathwani (@DhanrajNathwani) July 10, 2023
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!