नई दिल्ली: 2025 में कई कंपनियों ने फोल्डेबल फोन्स लॉन्च किए हैं. इन्हें स्लीक डिजाइन, बेहतर हिंज, मजबूत डिस्प्ले और लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. बुक-स्टाइल फोल्डेबल से लेकर कॉम्पैक्ट फ्लिप तक, इस साल पांच सबसे दमदार फोल्डेबल फोन लॉन्च किए गए हैं. ये साल एक्सपेरिमेंटल डिजाइन वाला साल भी कहा जा सकता है.
ब्रांड्स ने वजन कम करने, बेहतर मल्टीटास्किंग सॉफ्टवेयर और बड़े एक्सटर्नल डिस्प्ले को प्रायोरिटी दी है. इससे फोल्डेबल फोन को प्राइमरी फोन के तौर पर इस्तेमाल करना आसान हो गया है. यहां हम इस साल लॉन्च हुए फोल्डेबल फोन्स की लिस्ट दे रहे हैं.
सैमसंग की गैलेक्सी Z फोल्ड सीरीज के लेटेस्ट वर्जन ने कई तरह से दूसरे फोल्डेबल फोन को पीछे छोड़ दिया है.फोन को खोलने पर यह 4.2mm और मोड़ने पर 8.9mm मोटा है. सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 8 इंच 2x एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले मौजूद है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसे, 200MP मेन कैमरा, 10MP टेलीफोटो (3x) और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है.
इसमें 8 इंच का इनर OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही 6.4 इंच की कवर स्क्रीन मौजूद है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है. इस फोन में गूगल के टेंसर G5 चिपसेट को लगाया गया है. इसका फोकस AI फीचर्स पर रहा है. फोन में 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 10.8MP टेलीफोटो और 10.5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है.
इसमें 4.1 इंच का बड़ा कवर डिस्प्ले है, जो डिवाइस को खोले बिना ज्यादा ऐप्स को सपोर्ट करता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.9 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है. यह एक्सिनोस 2500 चिपसेट से लैस है. इसके साथ ही 4300mAh बैटरी दी गई है. इस फोन में 50MP का मेन सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है.
इसमें 8.03 इंच का LTPO एमोलेड इनर डिस्प्ले और 6.53 इंच की कवर स्क्रीन दी गई है. दोनों के साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर काम करात है. इसमें 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. फोन में 50MP का मेन सेंसर मौजूद है. इसके साथ ही टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मौजूद हैं.
इस फोन में 4 इंच का बड़ा कवर डिस्प्ले है जो फुल ऐप इस्तेमाल को सपोर्ट करता है, जिससे इसे बार-बार खोलने की जरूरत कम हो जाती है. इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाला 7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है. साथ में 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है.