menu-icon
India Daily
share--v1

Watch: बाढ़ की तबाही से बचे शख्स को अपने कुत्तों पर आया प्यार, भर आई आंखें, इमोशनल Video वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा जिसमें एक व्यक्ति अपने चार कुत्तों के साथ देखा जा सकता है.

auth-image
India Daily Live
Viral Video

Viral Video: ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल शहर में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. लोगों के घर बेघर हो चुके हैं. चीजें पूरी तरह से तहस-नहस हो चुकी हैं. भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. इसी में एक वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. ये वीडियो एक बुजुर्ग शख्स का है. उसे बाढ़ से बचाकर बचावदल नाव से लाए थे. नाव में वह अपने कुत्तों के साथ बैठा था. शख्स का कुत्तों के प्रति प्यार देखते ही बन रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आदमी अपने चार कुत्तों के साथ नाव पर बैठा दिख रहा है. इस वीडियो को @goodnews_movement के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग व्यक्ति कितने चिंतित लग रहे हैं.

वायरल है इमोशनल वीडियो

वीडियो में वो अपने चार कुत्तों को गले लगाते हुए रोते दिख रहा है. बचावकर्मियों को बुजुर्ग ने धन्यवाद दिया. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा गया-बाढ़ पीड़ित जब अपने कुत्तों से दोबारा मिलता है तो वह भावुक हो जाता है. जानवरों को बचाने में मदद करने वाले बचावकर्मी भी इस दृश्य से भावुक हो गए. उन्होंने बूढ़े व्यक्ति को सांत्वना दी. भारी बारिश के कारण दक्षिणी ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में बड़े पैमाने पर बाढ़ आ गई, जिससे सैकड़ों शहर पानी में डूब गए हैं."

कमेंट कर रहे हैं लोग

इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के आंसू निकाल दिए हैं. बहुत से लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आप वीडियो देखकर बता सकते हैं कि कुत्ते भी उसके साथ रहकर उतना ही राहत महसूस करते हैं.

वहीं, एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- "कभी-कभी लोगों को अपने आस-पास के लोगों की तुलना में अपने पालतू जानवरों से अधिक प्यार हो जाता क्योंकि उन्हें जानवरों से ही अधिक प्यार मिलता है.  मुझे इस बुजुर्ग का दर्द महसूस हो रहा है. मेरे पास भी दो कुत्ते हैं जो मेरे बच्चे हैं और मैं उनके लिए अपनी जान जोखिम में डालने से बिल्कुल भी नहीं पीछे नहीं हुटूंगा."