menu-icon
India Daily

मगरमच्छों का शातिर दिमाग! डूबने का नाटक कर इंसानों को बनाते हैं शिकार; Video देख चौंक जाएंगे!

Crocodile Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि इंडोनेशिया के मगरमच्छ इंसानों का शिकार करने के लिए डूबने का नाटक कर रहे हैं. 12 सेकंड के वीडियो में मगरमच्छ को समुद्र में डूबते हुए दिखाया गया है, ताकि इंसान मदद के लिए पानी में कूदे और मगरमच्छ उसे शिकार बना ले.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Crocodile Viral Video
Courtesy: Twitter

Crocodile Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि इंडोनेशिया के मगरमच्छ इंसानों का शिकार करने के लिए चालाक तरीके अपना रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक मगरमच्छ पानी में डूबने का नाटक करता है, ताकि इंसान उसे बचाने के लिए पानी में कूद जाएं.

12 सेकंड के इस वीडियो में एक मगरमच्छ को समुद्र में डूबने का नाटक करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में सुनाई देने वाले नैरेटर ने बताया कि मगरमच्छ का यह व्यवहार इंसानों को फंसाने के लिए है. दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे कोई इंसान तैरते-तैरते डूब रहा हो. यह दृश्य देखकर इंसान मदद के लिए पानी में कूदता है, लेकिन असल में वह मगरमच्छ का शिकार बन जाता है. इस वीडियो को एक्स पर @DailyLoud नाम के यूजर ने शेयर किया है. 

मगरमच्छ के शिकार के अन्य तरीके

मगरमच्छ अपने शिकार को फंसाने के लिए पहले भी चालाक तरीके अपनाते रहे हैं. रिसर्च के मुताबिक, कुछ मगरमच्छ अपने सिर पर लकड़ियां रखकर पक्षियों को आकर्षित करते हैं. पक्षी इन लकड़ियों को अपने घोंसले के लिए सामान समझ कर लेने आते हैं और मगरमच्छ उन्हें शिकार बना लेते हैं. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स का मानना है कि मगरमच्छ बेहद बुद्धिमान शिकारी होते हैं. वे अपनी रणनीतियों को शिकार के हिसाब से बदलते हैं. रिसर्च के मुताबिक, घोंसले के लिए घास और लकड़ियां ढूंढ रहे पक्षियों को फंसाने के लिए मगरमच्छ छोटे-छोटे टुकड़ों का इस्तेमाल करते हैं. 

सोशल मीडिया पर हंगामा

यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और नेटिजन्स मगरमच्छ के इस चालाक व्यवहार को देखकर हैरान हैं. लोग इसे खतरनाक और अद्भुत दोनों मान रहे है.