PM Modi Podcast Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत जल्द अपने पहले पॉडकास्ट में नजर आने वाले हैं. पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ होने वाला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खास बातचीत की छोटी सी झलक पेश की है. जिसमें पीएम मोदी कई मुद्दों पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी पॉडकास्ट के दौरान निखिल कामथ से गंभीरता से बात करते दिख रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान की गई टिप्पणी पर प्रकाश डाला. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि माना कि उन्होंने सभी की तरह गलतियां कीं क्योंकि वह भगवान नहीं बल्कि इंसान थे. यह घोषणा दो मिनट के ट्रेलर के रिलीज़ के साथ हुई जिसमें कामथ और प्रधानमंत्री के बीच खुलकर बातचीत दिखाई गई.
अपने पॉडकास्ट में पीएण मोदी और निखिल राजनीति से लेकर उद्यमिता और नेतृत्व की चुनौतियों तक कई विषयों पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में कामथ ने प्रधानमंत्री का साक्षात्कार लेने को लेकर घबराहट व्यक्त की और इसे एक कठिन बातचीत बताया. बदले में पीएम मोदी ने कामथ को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा.
People with The Prime Minister Shri Narendra Modi | Ep 6 Trailer@narendramodi pic.twitter.com/Vm3IXKPiDR
— Nikhil Kamath (@nikhilkamathcio) January 9, 2025
इस हल्की-फुल्की बातचीत ने ट्रेलर के बाकी हिस्से के लिए माहौल तैयार कर दिया. आने वाले अपने पहले वीडियो पॉडकास्ट को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप सभी इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में मज़ा आया!
I hope you all enjoy this as much as we enjoyed creating it for you! https://t.co/xth1Vixohn
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2025
प्रधानमंत्री जनता से जुड़ने के लिए पहले भी अपना रेडियो शो मन की बात करते आएं हैं. जिसमें वो कई मुद्दों पर करते आएं हैं. हालांकि ऐसा पहली बार होगा जब एक वीडियो पॉडकास्ट के माध्यम से वो जनता के सवालों का जवाब देंगे. देश के हर वर्ग के लोगों को इस खास पॉडकास्ट का बेसर्बी से इंतजार है.