menu-icon
India Daily

PM Modi Podcast Video: हां मैनें भी गलतियां की मैं भी इंसान...; पहली बार पॉडकास्ट में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्रम मोदी पहली बार एक पॉडकास्ट में नजर आने वाले हैं. इस पॉडकास्ट का ट्रेलर रिलीज किया गया है. जिसमें पीएम मोदी को यह कहते सुना जा सकता है कि हां मैंने भी गलतियां की होगी, मैं भी इंसान हूं. पीएम मोदी के इस पॉकास्ट को लेकर लोगों में उत्सुकता है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
PM Modi Podcast Video
Courtesy: Social Media

PM Modi Podcast Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत जल्द अपने पहले पॉडकास्ट में नजर आने वाले हैं. पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ होने वाला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खास बातचीत की छोटी सी झलक पेश की है. जिसमें पीएम मोदी कई मुद्दों पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. 

पीएम मोदी पॉडकास्ट के दौरान निखिल कामथ से गंभीरता से बात करते दिख रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान की गई टिप्पणी पर प्रकाश डाला. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि माना कि उन्होंने सभी की तरह गलतियां कीं क्योंकि वह भगवान नहीं बल्कि इंसान थे. यह घोषणा दो मिनट के ट्रेलर के रिलीज़ के साथ हुई जिसमें कामथ और प्रधानमंत्री के बीच खुलकर बातचीत दिखाई गई. 

प्रधानमंत्री का पहला पॉडकास्ट

अपने पॉडकास्ट में पीएण मोदी और निखिल राजनीति से लेकर उद्यमिता और नेतृत्व की चुनौतियों तक कई विषयों पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में कामथ ने प्रधानमंत्री का साक्षात्कार लेने को लेकर घबराहट व्यक्त की और इसे एक कठिन बातचीत बताया. बदले में पीएम मोदी ने कामथ को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा.

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

इस हल्की-फुल्की बातचीत ने ट्रेलर के बाकी हिस्से के लिए माहौल तैयार कर दिया. आने वाले अपने पहले वीडियो पॉडकास्ट को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप सभी इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में मज़ा आया!

जनता से जुड़ने की कोशिश 

प्रधानमंत्री जनता से जुड़ने के लिए पहले भी अपना रेडियो शो मन की बात करते आएं हैं. जिसमें वो कई मुद्दों पर करते आएं हैं. हालांकि ऐसा पहली बार होगा जब एक वीडियो पॉडकास्ट के माध्यम से वो जनता के सवालों का जवाब देंगे. देश के हर वर्ग के लोगों को इस खास पॉडकास्ट का बेसर्बी से इंतजार है.