World War 3 Memes: अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद विश्व युद्ध की आशंका बढ़ गई है. लेकिन इस तनाव के माहौल में भी लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी चिंता और डर को मीम्स के रूप में बयां कर रहे हैं.
X (पूर्व में ट्विटर) पर ‘World War III’ ट्रेंड करने लगा है, जहां हजारों यूजर्स ने मीम्स के जरिए युद्ध की आशंका पर प्रतिक्रिया दी है. ये मीम्स जितने हास्यपूर्ण हैं, उतने ही गहरे डर और असुरक्षा की भावना को भी दर्शाते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट करते हुए कहा कि अमेरिका ने 'ईरान के तीन स्थानों – फोर्डो, नतांज और इस्फहान – पर सफल हमला किया है.' उन्होंने ईरान को चेतावनी दी कि यदि वह जवाबी हमला करता है, तो अमेरिका और भी ठिकानों को सटीकता, तेजी और कौशल के साथ निशाना बना सकता है.'
There’s always a tweet. pic.twitter.com/ju1RfTXEah
— 🇨🇦CoffeyTimeNews🇨🇦 (@CoffeyTimeNews) June 22, 2025
Me finding out we’re getting World War III before GTA 6.
— In My Mind (@MeAloneInMyMind) June 22, 2025
#WWIII pic.twitter.com/i7fpN7Jodf
went to movies for 2 hours in a theatre with no service just to walk out and find World War III is in motion. pic.twitter.com/GWq9xZPQJC
— gliss (@glisteninnn) June 22, 2025
ईरान की एटॉमिक एनर्जी ऑर्गनाइजेशन ने पुष्टि की है कि उसके फोर्डो, इस्फहान और नतांज केंद्रों पर हमले हुए हैं, लेकिन उसने दावा किया कि 'हमारा परमाणु कार्यक्रम नहीं रुकेगा.'
यह हमला दर्शाता है कि अमेरिका अब सीधे इजराइल के साथ मिलकर ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने की मुहिम में शामिल हो गया है. इससे पहले इजराइल एक हफ्ते से ईरान की वायु रक्षा प्रणाली और मिसाइल क्षमताओं को खत्म करने के लिए हमले कर रहा था.
लेकिन अमेरिकी B-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स और उनके 30,000 पाउंड के बंकर बस्टर बम इन गहराई में छिपे ठिकानों को नष्ट करने का सबसे कारगर तरीका माने जा रहे हैं. हालात जितने गंभीर हैं, सोशल मीडिया मीम्स उतने ही वायरल हो रहे हैं. ये मीम्स केवल हास्य नहीं, बल्कि उस जन भावना का आईना हैं, जिसमें डर, असुरक्षा और युद्ध का साया झलकता है.