menu-icon
India Daily

रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' बनी फ्रेंचाइजी की सबसे लंबी फिल्म; CBFC से जानें कौन-सा मिला सर्टिफिकेट

रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'मर्दानी 3' 30 जनवरी, 2026 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से U/A 16+ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है. फिल्म की अवधि 2 घंटे, 10 मिनट और 36 सेकंड है, जो इसे इस फ्रेंचाइजी की सबसे लंबी फिल्म बनाती है.

antima
Edited By: Antima Pal
रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' बनी फ्रेंचाइजी की सबसे लंबी फिल्म; CBFC से जानें कौन-सा मिला सर्टिफिकेट
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड की पावरहाउस एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी आइकॉनिक भूमिका में लौट रही हैं. 'मर्दानी 3' में वो सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में नजर आएंगी. यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' बनी फ्रेंचाइजी की सबसे लंबी फिल्म

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जो काफी चर्चा में रहा और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. अब एक नई खबर सामने आई है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'मर्दानी 3' को U/A 16+ सर्टिफिकेट दे दिया है. यह सर्टिफिकेट बताता है कि फिल्म 16 साल से ऊपर के दर्शकों के लिए उपयुक्त है, लेकिन छोटे बच्चों के साथ पैरेंट्स की सलाह जरूरी है.

फिल्म में कुछ इंटेंस और डार्क सीन हैं, जो इस सर्टिफिकेट की वजह समझाते हैं. फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 10 मिनट 36 सेकंड है, जो इसे मर्दानी सीरीज की अब तक की सबसे लंबी फिल्म बनाती है. एक सूत्र ने बताया कि फिल्म का पहला हाफ थोड़ा लंबा है - 1 घंटे 6 मिनट 30 सेकंड, जबकि दूसरा हाफ 1 घंटे 4 मिनट 6 सेकंड का है. पहले हिस्से में कहानी को अच्छे से सेटअप किया गया है, जिससे दर्शक आसानी से जुड़ सकें.

इस बार फिल्म ज्यादा विस्तार से बनी

तुलना करें तो पहली 'मर्दानी' (2014) की लंबाई 1 घंटे 53 मिनट थी, जबकि 'मर्दानी 2' (2019) महज 1 घंटे 45 मिनट की थी. इस बार फिल्म ज्यादा विस्तार से बनी है, जो फैंस के लिए अच्छी खबर है. ज्यादा रनटाइम से कहानी में गहराई और एक्शन सीक्वेंस में और डिटेल मिलेगी. 'मर्दानी 3' को यश राज फिल्म्स ने बनाया है और इसे अभिराज मिनावाला ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ जंकी बोदीवाला और मल्लिका प्रसाद जैसे कलाकार भी हैं. कहानी एक बार फिर सोशल इश्यू पर आधारित है, जहां शिवानी कई लापता लड़कियों को बचाने की रेस में हैं. ट्रेलर से लगता है कि यह पार्ट पहले से ज्यादा डार्क, ब्रूटल और इंटेंस होगा.

30 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म पहले 27 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसे आगे लाकर 30 जनवरी कर दिया. यह फैसला दर्शकों को जल्दी एंटरटेनमेंट देने के लिए लिया गया. ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं. रानी मुखर्जी ने इस रोल के लिए खास तैयारी की है और उनका परफॉर्मेंस हमेशा की तरह पावरफुल रहने वाला है.