menu-icon
India Daily

'Trump is Dead' टैरिफ पर अमेरिकी कोर्ट के फैसले के बाद एक्स पर क्यों कर रहा ट्रेंड, ट्रंप की सेहत को लेकर उठे सवाल

शनिवार को X पर 56,900 से ज्यादा पोस्ट्स के साथ 'Trump is Dead'  ट्रेंड करने लगा. 79 वर्षीय राष्ट्रपति की सेहत को लेकर पहले से ही कई सवाल उठ रहे थे. हाथ पर नीले निशान, पैरों में सूजन और मेकअप से ढके हुए ब्रूज़ की तस्वीरों ने चर्चाओं को और हवा दी. हालांकि व्हाइट हाउस और डॉक्टरों ने बार-बार साफ किया है कि ट्रंप पूरी तरह स्वस्थ हैं और यह केवल उम्रजनित सामान्य समस्याएं हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
President Donald Trump
Courtesy: web

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर आए दिन कुछ न कुछ चर्चा में रहता है. लेन शनिवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक अलग ही ट्रेंड देखा गया. एक्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अचानक 'Trump is Dead' हैशटैग ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग के साथ हजारों पोस्ट्स में उनकी सेहत पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं.

'Trump is Dead' हैशटैग के साथ देखते ही देखते 56,900 से ज्यादा पोस्ट्स हो गए. यूजर्स ने ट्रंप की हालिया तस्वीरें शेयर करते हुए उनकी सेहत पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल जुलाई से ही उनके हाथों पर दिख रहे नीले निशान और पैरों की सूजन को लेकर अफवाहें फैल रही थीं.

वाइस-प्रेसिडेंट का बयान और कयास

अफवाहों के बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बयान भी चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने USA Today से बातचीत में कहा कि वह किसी 'भयानक त्रासदी' की स्थिति में नेतृत्व संभालने के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि राष्ट्रपति ट्रंप 'अत्यंत स्वस्थ और ऊर्जावान' हैं और देर रात तक काम करते हैं. ट्रंप जहां 79 की उम्र में सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति बने, वहीं 41 वर्षीय वेंस अमेरिका के तीसरे सबसे युवा उपराष्ट्रपति हैं.

'ब्रूज़ मिस्ट्री' ने बढ़ाई चर्चा

हाल ही में सामने आई तस्वीरों में ट्रंप के दाहिने हाथ पर चोट के निशान दिखाई दिए थे, जिन्हें मेकअप से ढकने की कोशिश की गई थी. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात और जुलाई में स्कॉटलैंड यात्रा के दौरान भी ऐसे ही निशान दिखे थे. इससे पहले व्हाइट हाउस ने जुलाई में माना था कि ट्रंप को chronic venous insufficiency है, जो 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में आम बीमारी है.

व्हाइट हाउस और डॉक्टर ने क्या

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट ने कहा 'राष्ट्रपति रोज हजारों लोगों से हाथ मिलाते हैं और इसी कारण हल्की चोटें लग जाती हैं.' ट्रंप के निजी चिकित्सक डॉ. सीन बारबाबेला ने भी कहा कि यह केवल हल्की सॉफ्ट टिश्यू इरिटेशन और एस्पिरिन के इस्तेमाल का नतीजा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें किसी गंभीर बीमारी की आशंका नहीं है और ट्रंप पूरी तरह स्वस्थ हैं.

सम्बंधित खबर