MP Gwalior News: ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 9 के छात्र मानवेंद्र ने दो शिक्षकों द्वारा कथित रूप से बार-बार उत्पीड़न के कारण फिनाइल का सेवन कर लिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. शुक्रवार को स्कूल से लौटने के बाद मानवेंद्र ने खुद को जान से मारने की कोशिश की.
मानवेंद्र ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपने दो शिक्षकों - एक पुरुष और एक महिला - पर आरोप लगाए हैं. छात्र ने आरोप लगाया कि दोनों शिक्षक उसे फेल करने की धमकी देते हैं. पुलिस ने मानवेंद्र और उसके परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
सूत्रों के अनुसार, मानवेंद्र मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र है. उसके माता-पिता का कहना है कि मानवेंद्र पिछले एक साल से शिक्षकों के उत्पीड़न का सामना कर रहा था. शुक्रवार को स्कूल से लौटने के बाद वह परेशान दिख रहा था और कुछ देर बाद उल्टियाँ करने लगा. उसकी माँ ने उसे तुरंत अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से सुसाइड नोट बरामद हुआ.
सुसाइड नोट में मानवेंद्र ने आरोप लगाया कि शिक्षक रश्मि गुप्ता और दिवाकर उसे परेशान और धमकाते थे. उसने लिखा, "रश्मि मैम हमेशा धमकी देती हैं कि मुझे फेल कर देंगी. यही कारण है कि मैं यह कदम उठा रहा हूँ. मेरी हालत के लिए रश्मि मैम और दिवाकर सर जिम्मेदार हैं."
इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने अस्पताल जाकर मानवेंद्र के बयान लिए. हालांकि, परिवार ने यह कहते हुए असंतोष जताया कि बयान ठीक से दर्ज नहीं किए गए. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी स्कूल प्रशासन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.