menu-icon
India Daily

'वे बिल्लियों को खा रहे हैं...', रैपर ने ट्रंप के दावे का उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

दक्षिण अफ्रीकी बैंड किफनेस ने 'ईटिंग द कैट्स' नामक एक पैरोडी गाना बनाया है. इस गाने में डोनाल्ड ट्रंप का मजाक उड़ाया है. ये वीडियो वायरल हो गया है. इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
donald trump
Courtesy: Social Medai

दक्षिण अफ्रीकी बैंड किफनेस ने 'ईटिंग द कैट्स' नामक एक पैरोडी गाना बनाया है. इस गाने में डोनाल्ड ट्रंप का मजाक उड़ाया है. ये वीडियो वायरल हो गया है. दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन सरकार की इमिग्रेशन पॉलिसी की नीति की आलोचना करते हुए कहा कि बाहर से आए लोग स्थानीय लोगों के पालतू जानवरों को खा रहे हैं, खासतौर पर बिल्लियों को. इसका काफी मजाक बना. 

यह वीडियो वायरल हो गया है और इसमें ऑटो-ट्यून्ड जानवरों की आवाज़ के साथ ट्रम्प का संपादित ऑडियो दिखाया गया है. जिसे रेगेटन-शैली की धुन पर सेट किया गया है जिसमें ऑटो-ट्यून की गई म्याऊं और भौंकने की आवाज़ें भी शामिल हैं.

वायरल हो रहा ये गाना

गाने की शुरुआत ट्रम्प के संपादित ऑडियो से होती है, जिसमें वो कहते हैं 'वे कुत्तों को खा रहे हैं, वे बिल्लियों को खा रहे हैं, वे वहां रहने वाले लोगों के पालतू जानवरों को खा रहे हैं.' इसके बाद मुख्य गायक और निर्माता डेविड स्कॉट इलेक्ट्रिक कीबोर्ड बजाते हुए गाना शुरू करते हैं. 

 

आकर्षक हुक के दौरान, स्कॉट "हू हू हू हू" और "म्याऊ म्याऊ म्याऊ" गाता है, जबकि एक हस्की और एक बिल्ली दिखाई देते हैं.  वीडियो को पहले ही एक्स पर 267,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो के अंत में एक संदेश दिया गया है जिसमें कहा गया है कि गाने की स्ट्रीमिंग से होने वाली आय क्लार्क काउंटी एसपीसीए को दान की जाएगी,जो स्प्रिंगफील्ड में पालतू जानवरों की सहायता करती है.