Viral Video : हर कोई मंदिर में अपने मन की शांति और सच्चे मन से भगवान के सामने सर झुकाने के लिए जाता है. हालांकि हर बार कुछ ऐसी जानकारी सामने आ रही है. जिसको देखकर दर्शन के लिए लाइन में खड़े लोग खूद ही मार्ग छोड़ दे रहे हैं. क्योंकि वो लोग ऐसी हरकतें करते हैं जिसको समझने से बचने के लिए ऐसा करते है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा रहा है. कि एक महिला अपने बालों में सफेद लावा छिंट लेती है. इतने में लोग इस महिला को देखकर तुरंत उसको जाने के लिए लग जाते हैं. जबकि मंदिर में दर्शन करने वालों की बड़ी लम्बी कतार थी. वहीं वो महिला बहुत आराम से कार्य करती है. जबकि उसको लोग अपना रास्ता देते चले जा रहे हैं.
Easiest way to skip the temple queue.. 😂 pic.twitter.com/aSJRq9ea3C
— 𝕏 - वैशाली (✿◠‿◠) 🦋 (@Kokanchi_Rani) February 20, 2023
वहीं इस वायरल वीडियो को @kpokanchi_Rani नाम के एक यजर ने इसको एक्स पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि मंदिर में लगी लंबी लाइन से बचने का ये नायाब तरीका है. वहीं इस वायरल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि इस महिला को उस मंदिर में भेज दो जहां पर लोगों की किलोमीटर बाली लाइन लगी हुई होती है. वहीं एक और दूसरे यूजर ने लिखा है कि मंदिर के भीड़ से बचने का बेहतरीन है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!