Viral News: गुरुवार को दिल्ली में मूसलाधार बारिश हुई. बारिश से जहां एक ओर गर्मी से थोड़ी राहत मिली लेकिन इससे हमारी छिछली व्यवस्था की परतें खुलकर सामने आ गईं. भारी बारिश के कारण जयपुर में बड़े स्तर पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जयपुर में भारी बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया. लोग सड़कों पर कठिनाई से निकलते हुए देखा गया.
मूसलाधार वर्षा के कारण जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और उसके आस-पास की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न दिखाई दे रही हैं. बारिश ने शहर की दुर्दशा, अनियमित विकास और भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है. शहर की स्थिति पर सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जयपुर एयरपोर्ट पर फ्री ओपन स्विमिंग पूल सुविधा के लिए @AdaniOnline @jeet_adani1 @gautam_adani को धन्यवाद. यहां पानी भरने में दो घंटे की बारिश लगी. ऐसी सुविधाओं के लिए हमारे एयरपोर्ट का निजीकरण करने के लिए @AAI_Official का आभार! यह वही है जिसके लिए हम टैक्स देते हैं.
Thank you @AdaniOnline @jeet_adani1 @gautam_adani for the free open swimming pool facility at @Jaipur_Airport -took just 2 hours of rain to fill this!
— Gaurav Kheterpal (@gauravkheterpal) August 1, 2024
Gratitude to @AAI_Official to privatise our airport for such facilities! This is exactly what we pay taxes for!#Jaipur #Rain pic.twitter.com/78VzFcmvGg
यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पानी टर्मिनल बैरिकेड्स तक पहुंच गया है. एक जगह पर आप देख सकते हैं कि पानी कितना गहरा है. एक ऑटोरिक्शा के पहिए पूरी तरह डूबे हुए हैं. दूसरे एंगल से देखें तो वीडियो में पानी एयरपोर्ट की बिल्डिंग में घुसता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो को अब तक 8,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर कई और प्रतिक्रियाएं भी आई हैं.
यूजर की पोस्ट देखने के बाद एयरपोर्ट के आधिकारिक हैंडल ने जवाब दिया कि प्रिय यूजर, संपर्क करने के लिए धन्यवाद. हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आस-पास के इलाकों में पानी के कारण बहुत कम समय के लिए जलभराव हुआ था. जरूरी उपाय किए जाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई है.
इसका जवाब देते हुए यूजर ने लिखा कि यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि स्थिति जल्दी ही हल हो गई. आशा है कि यह इसी तरह बनी रहेगी और अच्छा काम होता रहेगा. एक अन्य यूजर ने कहा कि टैक्स देने के बाद भी हमें इस तरह की सुविधाएं मिलती हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मानसून के मौसम में अब नावों में निवेश करने की जरूरत है.