menu-icon
India Daily

'बिहारी समोसा' के दीवाने हुए अंग्रेज, लंदन की ट्रेन में देसी अंदाज में बेच रहा हिंदूस्तानी युवक; मजेदार Video Viral

इंस्टाग्राम पर एक वायरल वीडियो ने खाने के शौकीनों को हैरान कर दिया है, जिसमें एक भारतीय आदमी लंदन की ट्रेन में समोसे बेच रहा है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
'बिहारी समोसा' के दीवाने हुए अंग्रेज, लंदन की ट्रेन में देसी अंदाज में बेच रहा हिंदूस्तानी युवक; मजेदार Video Viral
Courtesy: X

Viral News : इंस्टाग्राम पर एक वायरल वीडियो ने खाने के शौकीनों को हैरान कर दिया है, जिसमें एक भारतीय आदमी लंदन की ट्रेन में समोसे बेच रहा है. वीडियो में समोसा रेस्टोरेंट घंटावाला बिहारी समोसा का मालिक लंदन के एक साउथ हैरो अंडरग्राउंड ट्यूब स्टेशन पर यात्रियों को स्नैक्स बेचते हुए दिख रहा है. भारतीय कपड़े पहने और ट्रे में गर्म समोसे लिए हुए, वह कहता है, "यहां के लोग अब क्रोइसैन नहीं खाएंगे, वे बिहार के समोसे खाएंगे."

वीडियो को 9.3 मिलियन व्यूज मिले

वीडियो में युवक अपनी किचन में गर्म और ताजा समोसे बनाते हुए और फिर उन्हें ट्रेन में सर्व करने के लिए ले जाते हुए भी दिखायी दिया. वह लगभग खाली ट्रेन में चढ़ता है और पुदीने और इमली की चटनी के साथ यात्रियों को समोसे देता है. बता दें कि वहां सभी ग्राहक भारतीय हैं, इसलिए 9.3 मिलियन व्यूज वाले इस वायरल वीडियो को शायद रेस्टोरेंट को प्रमोट करने के लिए शूट किया गया था, न कि सच में हर ट्रेन यात्री को समोसे बेचने के लिए.

लंदन की सड़कों पर समोसे बेचने के लिए वायरल

इससे पहले सितंबर में रेस्टोरेंट का मालिक लंदन की सड़कों पर समोसे बेचने के लिए वायरल हुआ था. उस वायरल वीडियो में भी यह युवक लोगों को अपने अंदाज में समोसे बेचता देखा गया. वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. जिसके बाद से बिहारी समोसे वाला लोगों की आंखों में बस गया.

दर्शकों से मिले अलग-अलग रिएक्शन

वीडियो पर दर्शकों से अलग-अल रिएक्शन मिले हैं, जिनमें से कई को इसे भारतीयों के लिए "शर्मनाक" लगा.  एक ने लिखा, "भाई, सिर्फ़ अपनी बिक्री के लिए पूरे भारत की इज्जत खराब मत करो." दूसरे ने कहा, "मुझे शर्मिंदा कर दिया." तीसरे ने कहा, "प्लीज़ मुझे बताओ कि यह AI है."

कुछ लोगों को लगा दिलचस्प

कुछ खाने के शौकीनों को यह कॉन्सेप्ट दिलचस्प लगा. एक ने कहा, "दुबई में ये समोसे खाना पसंद करूंगा." दूसरे ने मज़ाक में कहा, "रिवर्स कॉलोनाइज़ेशन।" एक दर्शक ने कहा, "सोचो अगर समोसे सच में क्रोइसैन की जगह ले लें."