menu-icon
India Daily

Year Ender 2025: 19 मिनट से लेकर कोल्डप्ले तक, इस साल इंटरनेट पर इन वीडियो ने खींचा सभी का ध्यान

2025 में सोशल मीडिया पर चौंकाने वाले और इमोशनल वायरल वीडियो देखने को मिले, जिनमें एक लीक हुआ 19 मिनट का प्राइवेट क्लिप शामिल है.

princy
Edited By: Princy Sharma
Year Ender 2025: 19 मिनट से लेकर कोल्डप्ले तक, इस साल इंटरनेट पर इन वीडियो ने खींचा सभी का ध्यान
Courtesy: X

नई दिल्ली: जैसे ही साल 2025 खत्म हो रहा है सोशल मीडिया यूजर्स उन वीडियो को देख रहे हैं जिन्होंने इंटरनेट पर राज किया और जबरदस्त चर्चाएं छेड़ीं. चौंकाने वाले प्राइवेट क्लिप से लेकर दिल को छू लेने वाले पलों तक, इस साल कई वीडियो वायरल हुए और कई दिनों तक खबरों में बने रहे. यहां 2025 के पांच वायरल वीडियो हैं जिन्होंने देश भर में ध्यान खींचा और ऑनलाइन जबरदस्त प्रतिक्रियाएं पैदा कीं.

19-मिनट प्राइवेट वीडियो: साल के सबसे ज्यादा चर्चित वीडियो में से एक एक कपल का 19-मिनट का वायरल प्राइवेट वीडियो था. यह क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैला और एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. शुरू में, कई यूजर्स ने दावा किया कि यह वीडियो AI का इस्तेमाल करके बनाया गया था. हालांकि, बाद में कपल सामने आया और सच्चाई बताई. उन्होंने कहा कि वीडियो असली था और उनके एक करीबी दोस्त ने लीक किया था.

नमो भारत ट्रेन का CCTV क्लिप

एक और वीडियो जिसने गुस्सा भड़काया, वह था नमो भारत ट्रेन का CCTV क्लिप. वीडियो में एक कपल ट्रेन के अंदर अश्लील हरकतें करते हुए दिख रहा था. उनकी हरकतें कोच के अंदर लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गईं. जैसे ही यह वीडियो ऑनलाइन आया, इससे यूजर्स में गुस्सा फैल गया,और कई लोगों ने सख्त कार्रवाई और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बेहतर निगरानी की मांग की.

कोल्डप्ले किसिंग स्कैंडल 

कोल्डप्ले किसिंग स्कैंडल 2025 के सबसे सनसनीखेज वायरल पलों में से एक बन गया. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान, एस्ट्रोनॉमर कंपनी के CEO एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबोट कैमरे में किस करते हुए पकड़े गए. हालांकि क्लिप सिर्फ कुछ सेकंड का था, लेकिन यह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और सभी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया.

हाथी का प्यारा वीडियो

सभी वायरल वीडियो विवादित नहीं थे. IFS अधिकारी परवीन कासवान द्वारा शेयर किए गए एक छोटे और इमोशनल क्लिप ने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया. वीडियो में एक मां हाथी अपने बच्चे को धीरे से खेत से बाहर निकालते हुए दिख रही थी. इस क्लिप ने लोगों को जानवरों के बीच इमोशनल बंधन की याद दिलाई और इसे ऑनलाइन जबरदस्त सराहना मिली.

 बेटी के जन्म पर पिता का डांस

आखिर में, बेटी के जन्म के बाद एक पिता का नाचते हुए एक खुशी भरा वीडियो वायरल हुआ. एक्टर अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर के डांस से प्रेरित होकर, पिता ने अपनी नवजात बच्ची को गोद में लेकर डांस किया. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर खुशी फैला दी.