menu-icon
India Daily

'2026 में तीन डरावनी चीजें होंगी...', साइकिक ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाली भविष्यवक्ता जिल एम जैक्सन ने की भविष्यवाणी

Psychic of the Year रह चुकी जिल एम जैकसन ने 2026 में आर्थिक संकट, प्राकृतिक आपदाओं और वैश्विक संघर्ष की चेतावनी दी है. उन्होंने लोगों से डरने के बजाय तैयारी की सलाह दी है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
'2026 में तीन डरावनी चीजें होंगी...', साइकिक ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाली भविष्यवक्ता जिल एम जैक्सन ने की भविष्यवाणी
Courtesy: @jillmjacksonofficial Instagram

नई दिल्ली: नए साल की खुशियों के बीच एक अवार्ड विनिंग साइकि्क की भविष्यवाणी ने लोगों की चिंता बढा दी है. Psychic of the Year का खिताब जीत चुकी 'जिल एम जैकसन' ने 2026 को लेकर तीन डरावनी बातें बताई हैं.उन्होंने कहा है कि साल 2026 में आर्थिक संकट, प्राकृतिक आपदाएं और वैश्विक संघर्ष और गहरे हो सकते हैं.

जिल एम जैकसन ने यह भविष्यवाणी एक पॉडकास्ट में की. इस एपिसोड का नाम था Prepare Now Award Winning Psychic's 2026 Predictions. उन्होंने साफ कहा कि आने वाला साल कई लोगों के लिए मुश्किलों भरा हो सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि डरने के बजाय तैयारी की सोच अपनानी चाहिए.

आर्थिक स्थिति को लेकर क्या बताया?

आर्थिक स्थिति को लेकर जिल ने कहा कि 2026 में आर्थिक अस्थिरता बनी रहेगी. उन्होंने बताया कि यह समय रोलर कोस्टर जैसा होगा जहां कभी सुधार तो कभी गिरावट दिखेगी. जिल के अनुसार 2026 में कई लोगों की नौकरियां जा सकती हैं.
उन्होंने कहा कि इससे लोग अंदर की ओर देखने को मजबूर होंगे और समझ पाएंगे कि वे अपने सही रास्ते पर थे या नहीं.

प्राकृतिक आपदाओं के बारे में क्या बताया?

प्राकृतिक आपदाओं को लेकर भी जिल की भविष्यवाणी चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने जापान में तेज भूकंप की भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई. अब उन्हें जापान में और भूकंप आते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा अमेरिका के वेस्ट कोस्ट में भी भूकंपीय गतिविधियां बढ सकती हैं.

जिल ने कहा कि इंडोनेशिया, थाईलैंड, कैरेबियन, इंडियन ओशन और पैसिफिक ओशन क्षेत्रों में पानी से जुडी आपदाएं बढ सकती हैं. उन्होंने बाढ और समुद्री घटनाओं के ज्यादा होने का संकेत दिया.

वेनेजुएला को लेकर क्या की भविष्यवाणी?

वैश्विक संघर्ष को लेकर जिल ने कहा कि युद्ध सत्ता और पैसों की वजह से होते हैं. उनका मानना है कि 2026 और 2027 में लोग इस सच्चाई को ज्यादा गहराई से समझेंगे. उन्होंने कहा कि 2026 में कुछ इलाकों में बडा टकराव देखने को मिल सकता है. वेनेजुएला को लेकर पूछे गए सवाल पर जिल ने कहा कि वहां तनाव बढ सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी जोडा कि यह तनाव 2026 के मध्य तक शांत पड सकता है.

जिल एम जैकसन की ये भविष्यवाणियां नए साल से पहले कई सवाल खडे कर रही हैं. हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि डर नहीं बल्कि समझदारी और तैयारी के साथ आगे बढना जरूरी है.