Viral Video: न्यूयॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस घटना ने न सिर्फ न्यूयॉर्क बल्कि पूरे दुनिया को चौंका दिया. रविवार सुबह, Coney Island-Stillwell Avenue स्टेशन पर एक महिला जो ट्रेन में सो रही थी, उस पर एक शख्स ने जिंदा आग लगा दी. महिला के शरीर में आग लगने से वह जलकर राख हो गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला व्यक्ति एक ग्वाटेमाला का आप्रवासी था, जिसकी पहचान 33 वर्षीय सेबास्टियन जैपेटा के रूप में हुई. वह 2018 में अमेरिका आया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और वह हमले के बाद शांतिपूर्वक महिला को जलते हुए देखता रहा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आरोपी को ट्रेन की खुले दरवाजे से महिला को जलते हुए देखता हुआ देखा जा सकता है. धुएं से भरी हुई ट्रेन में पुलिस अधिकारी यात्रियों से पूछ रहे थे, "क्या किसी ने कुछ देखा?" इस दौरान आरोपी बेंच पर बैठा था और पुलिस को देखकर भी वह वहां से नहीं भागा.
NEW: The man suspected of lighting a woman on fire on a New York City subway has been identified as Sebastian Zapeta.
— Collin Rugg (@CollinRugg) December 22, 2024
The man apparently sat on a bench and watched his victim burn.
Police, who clearly had no clue what was going on, reportedly told the man who is believed to… pic.twitter.com/dxYibgfncJ
पुलिस ने बताया कि जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, तो उन्होंने धुएं का पता लगाया और वह उस महिला तक पहुंचे, जो ट्रेन की सीट पर जल रही थी. महिला को आग की लपटों में जलते देख कर भी आरोपी ने बेंच पर बैठकर इसे शांतिपूर्वक देखा. आरोपी की यह बर्बरता पुलिस और यात्रियों के लिए एक बड़ा शॉक था.
NYPD कमिश्नर जेसिका टिश ने प्रेस कांफ्रेंस में इस घटना को "एक इंसान द्वारा किया गया सबसे दयनीय अपराध" बताया. उन्होंने कहा कि आरोपी ने महिला के कपड़े में आग लगाई, और वह कुछ ही सेकंड्स में पूरी तरह से जल गई.
पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए. अधिकारी ने बताया कि उनके शरीर पर कैमरा के जरिए आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था. इससे साफ है कि यह एक सोची-समझी और बेहद घिनौनी घटना थी.
यह घटना पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुकी है, और हर किसी को यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हमारे समाज में ऐसी दरिंदगी की कोई जगह होनी चाहिए?