menu-icon
India Daily

Viral Video: बाइक में पेट्रोल भरवाते समय अचानक लगी आग, वीडियो में देखें कैसे बाल-बाल बची जान

तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में शुक्रवार को एक भयावह हादसा होते-होते टल गया, जब हुस्नाबाद कस्बे के एक पेट्रोल पंप पर बाइक में ईंधन भरते समय अचानक आग भड़क उठी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Viral Video
Courtesy: X

Viral Video: तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में शुक्रवार को एक भयावह हादसा होते-होते टल गया, जब हुस्नाबाद कस्बे के एक पेट्रोल पंप पर बाइक में ईंधन भरते समय अचानक आग भड़क उठी. यह दिल दहला देने वाली घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन यह सुरक्षा के प्रति लापरवाही का गंभीर सवाल खड़ा करता है.

घटना का वीडियो साफ तौर पर दिखाता है कि एक काली बाइक में पेट्रोल भरवाते समय अचानक लपटें उठने लगीं. बाइक का ईंधन टैंक आग की चपेट में आ गया, और स्थिति बेहद खतरनाक हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार ने तुरंत वाहन से उतरकर अपनी जान बचाई, लेकिन पेट्रोल पंप का सेल्समैन फनल को बाइक के टैंक में ही छोड़कर निष्क्रिय खड़ा रहा. यह लापरवाही कई सवाल खड़े करती है. गनीमत रही कि आग को समय रहते काबू कर लिया गया, और यह अन्य वाहनों तक नहीं फैली.

कैसे लगी आग?

इस घटना का सटीक कारण अभी तक सामने नहीं आया है. क्या यह तकनीकी खराबी थी, या मानवीय भूल का नतीजा? स्थानीय प्रशासन और पेट्रोल पंप प्रबंधन इसकी जांच में जुट गए हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों में सुरक्षा मानकों को लेकर चर्चा छेड़ दी है. कई यूजर्स ने पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग की है.

बुलढाणा में भी हुआ था ऐसा हादसा

यह कोई पहली घटना नहीं है. इस साल मई में महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के शेगांव शहर में भी एक पेट्रोल पंप पर बाइक में ईंधन भरते समय आग लग गई थी. उस घटना में भी अचानक लपटें उठने से वहां मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई थी. सौभाग्य से, उस हादसे में भी कोई हताहत नहीं हुआ. वह घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई थी, और अब सिद्दीपेट की यह घटना उसी की याद दिलाती है. सुरक्षा मानकों पर सवालइन घटनाओं ने पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर किया है.