menu-icon
India Daily

क्लास में बैठते ही थम गई छात्र की सांसें...घटना के बाद कोचिंग में हड़कंप

कोचिंग पढ़ने आया युवक की मौत क्लास रूम में ही हो गई. युवक ठंड में बाइक चलाकर कोचिंग पहुंचा था. जैसे ही क्लास रूम में बैठा उसकी सांसे थम गईं. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
student

नई दिल्ली: दिल का दौरा पड़ने से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. देशभर में हर दिए ऐसे मामले आते हैं. एक ऐसा ही केस यूपी के जौनपुर से आया है. कोचिंग पढ़ने आया युवक की मौत क्लास रूम में ही हो गई. युवक ठंड में बाइक चलाकर कोचिंग पहुंचा था. जैसे ही क्लास रूम में बैठा उसकी सांसे थम गईं. 

ये घटना जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र का है. छात्र के मौत के बाद कोचिंग में हड़कंप मच गया. कोचिंच संचालक ने 3 दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया है. साथ में पढ़ने वाले छात्र दशहत में हैं. बताया जा रहा है कि इतनी ठंड के बावजूद कोचिंग सेंटर में ठंड के इंतजाम नहीं थे. गौरतलब है कि अचानक हार्ट अटैक से मौत का मामला बढ़ा है. 

जौनपुर के साथ ही मध्य प्रदेश के इंदौर से भी मामला सामने आया है, जहां शहर के भंवरकुआ इलाके के एक कोचिंग में पढ़ाई कर रहे छात्र की साइलेंट अटैक से मौत हो गई. वह यहां के सर्वानंद नगर में किराए का कमरा लेकर पीएससी की तैयारी कर रहा था.

जानकारी के मुताबिक इंदौर में रहकर छात्र IAS की कोचिंग करता था. बुधवार दोपहर कोचिंग में राजा की तबीयत बिगड़ी और वह सिर के बल बेंच पर गिर पड़ा. दोस्तों ने उसे जल्दी अस्पताल पहुंचाया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.