menu-icon
India Daily

मॉल में रखे खिलौने पर आया आवारा कुत्ते का दिल, लोगों ने पैसे जुटाकर बना दिया उसका दिन, देखें वीडियो

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता मॉल की स्टोर कीपर के हाथ से उस खिलौने को छीनने की कोशिश करता है. वह उसे अपने मुंह में दबाकर बाहर निकलने की कोशिश करता है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
मॉल में रखे खिलौने पर आया आवारा कुत्ते का दिल, लोगों ने पैसे जुटाकर बना दिया उसका दिन, देखें वीडियो
Courtesy: streetdogsofbombay

सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मेक्सिको के एक मॉल का बताया जा रहा है, जहां एक आवारा कुत्ता घूमते-घूमते एक खिलौनों की दुकान में घुस जाता है. वीडियो क्रिसमस से कुछ दिन पहले का है, लेकिन इसकी मासूमियत ने अब इंटरनेट पर सभी का दिल जीत लिया है.

खिलौने से हुआ प्यार

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता मॉल की स्टोर कीपर के हाथ से उस खिलौने को छीनने की कोशिश करता है. वह उसे अपने मुंह में दबाकर बाहर निकलने की कोशिश करता है. दुकान के कर्मचारी हल्के-फुल्के अंदाज में उससे खिलौना वापस लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुत्ता जिद पकड़ लेता है और खिलौना छोड़ने को तैयार नहीं होता.

खरीदारों ने दिखाया बड़ा दिल

कुत्ते और कर्मचारियों के बीच यह नज़ारा कुछ देर तक चलता रहा. तभी वहां मौजूद कुछ खरीदारों का दिल पिघल गया. उन्होंने आपस में पैसे जुटाए और उस खिलौने का भुगतान कर दिया, ताकि कुत्ता बिना किसी रोक-टोक के खिलौना अपने साथ ले जा सके.

खुशी से उछलता दिखा कुत्ता

जैसे ही खिलौना कुत्ते को मिल गया, वह खुशी से उछलता हुआ मॉल से बाहर निकल गया. खिलौना मुंह में दबाए उसकी दौड़ और खुशी ने लोगों को भावुक कर दिया. वीडियो के अंत में कुत्ते की बेफिक्र खुशी साफ नजर आती है.

सोशल मीडिया पर बरसी तारीफ

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “जिसने भी इस कुत्ते के लिए खिलौना खरीदा, उसकी जेब कभी खाली न हो.” वहीं दूसरे ने कहा, “ऐसे लोग धरती के असली हीरे होते हैं.” कई लोगों ने इसे इंसान और जानवर के बीच दोस्ती की सबसे खूबसूरत मिसाल बताया.

कहानी का खुशहाल अंत

वीडियो वायरल होने के बाद एक डॉग लवर एलन नाम के व्यक्ति ने उस मॉल का दौरा किया और कुत्ते को गोद ले लिया. एलन के मुताबिक, कुत्ता थोड़ा शरारती है लेकिन बेहद प्यार करने वाला है. अब वह सुरक्षित घर में रह रहा है.

इंसानियत की मिसाल

यह घटना दिखाती है कि छोटी-सी मदद भी किसी की दुनिया बदल सकती है. इंसान और जानवर के बीच प्यार और भरोसे की यह कहानी लोगों के दिलों में उम्मीद जगा रही है.