भारती की इकलौती ट्रेन जो है बिल्कुल फ्री, नहीं लगता टिकट का पैसा
Princy Sharma
2026/01/01 13:34:43 IST
भारत की अनोखी ट्रेन
एक ऐसे देश में जहां ट्रेन के टिकट हफ्तों पहले बिक जाते हैं वहीं, दुर्लभ भारतीय ट्रेन बिना टिकट, रिजर्वेशन या पेमेंट के चलती है. जी हां पूरी तरह से हर दिन मुफ्त.
Credit: Pinterestमुफ्त यात्रा
भाखड़ा-नंगल ट्रेन 1948 से लगातार चल रही है, जो इसे भारत की सबसे पुरानी और सबसे अनोखी रेलवे सेवाओं में से एक बनाती है.
Credit: Pinterestछोटी लेकिन सुंदर यात्रा
यह सिर्फ 13 किमी की दूरी नंगल (पंजाब) और भाखड़ा (हिमाचल प्रदेश) के बीच यात्रा तय करती है. इसके साथ सतलुज नदी और शिवालिक पहाड़ियों के सुंदर दृश्य दिखाती है.
Credit: Pinterestक्यों बनाई यह ट्रेन
यह ट्रेन मूल रूप से भाखड़ा-नंगल बांध के निर्माण के दौरान मजदूरों, इंजीनियरों और निर्माण सामग्री को ले जाने के लिए शुरू की गई थी.
Credit: Pinterestअपग्रेड वर्जन
1953 में ट्रेन में अमेरिका से आयातित डीजल इंजन लगाए गए. आज भी, इसकी साधारण सीटें इसके लंबे और गौरवशाली इतिहास को दर्शाती हैं.
Credit: Pinterestमुफ्त रहने की वजह
हालांकि ट्रेन प्रति घंटे 18-20 लीटर ईंधन का इस्तेमाल करती है लेकिन फिर भी भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने इसकी विरासत का सम्मान करने के लिए इसे मुफ्त रखने का फैसला किया.
Credit: Pinterestयात्रा
रिपोर्ट्स के अनुसार, हर दिन 800 से ज्यादा लोग इस ट्रेन में यात्रा करते हैं, जिनमें बांध के कर्मचारी, स्थानीय लोग और पर्यटक शामिल हैं.
Credit: Pinterestविरासत अनुभव
यात्रियों को भारत के सबसे ऊंचे बांधों में से एक, भाखड़ा-नंगल बांध के साथ-साथ शानदार प्राकृतिक नजारे देखने का भी मौका मिलता है.
Credit: Pinterestइतिहास
जबकि सरकारें, नियम और रेलवे सिस्टम बदल गए हैं, यह ट्रेन बिना किसी बदलाव के चल रही है. मुनाफे के लिए नहीं, बल्कि लोगों और इतिहास के लिए.
Credit: Pinterest