भारती की इकलौती ट्रेन जो है बिल्कुल फ्री, नहीं लगता टिकट का पैसा


Princy Sharma
2026/01/01 13:34:43 IST

भारत की अनोखी ट्रेन

    एक ऐसे देश में जहां ट्रेन के टिकट हफ्तों पहले बिक जाते हैं वहीं, दुर्लभ भारतीय ट्रेन बिना टिकट, रिजर्वेशन या पेमेंट के चलती है. जी हां पूरी तरह से हर दिन मुफ्त.

Credit: Pinterest

मुफ्त यात्रा

    भाखड़ा-नंगल ट्रेन 1948 से लगातार चल रही है, जो इसे भारत की सबसे पुरानी और सबसे अनोखी रेलवे सेवाओं में से एक बनाती है.

Credit: Pinterest

छोटी लेकिन सुंदर यात्रा

    यह सिर्फ 13 किमी की दूरी नंगल (पंजाब) और भाखड़ा (हिमाचल प्रदेश) के बीच यात्रा तय करती है. इसके साथ सतलुज नदी और शिवालिक पहाड़ियों के सुंदर दृश्य दिखाती है.

Credit: Pinterest

क्यों बनाई यह ट्रेन

    यह ट्रेन मूल रूप से भाखड़ा-नंगल बांध के निर्माण के दौरान मजदूरों, इंजीनियरों और निर्माण सामग्री को ले जाने के लिए शुरू की गई थी.

Credit: Pinterest

अपग्रेड वर्जन

    1953 में ट्रेन में अमेरिका से आयातित डीजल इंजन लगाए गए. आज भी, इसकी साधारण सीटें इसके लंबे और गौरवशाली इतिहास को दर्शाती हैं.

Credit: Pinterest

मुफ्त रहने की वजह

    हालांकि ट्रेन प्रति घंटे 18-20 लीटर ईंधन का इस्तेमाल करती है लेकिन फिर भी भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने इसकी विरासत का सम्मान करने के लिए इसे मुफ्त रखने का फैसला किया.

Credit: Pinterest

यात्रा

    रिपोर्ट्स के अनुसार, हर दिन 800 से ज्यादा लोग इस ट्रेन में यात्रा करते हैं, जिनमें बांध के कर्मचारी, स्थानीय लोग और पर्यटक शामिल हैं.

Credit: Pinterest

विरासत अनुभव

    यात्रियों को भारत के सबसे ऊंचे बांधों में से एक, भाखड़ा-नंगल बांध के साथ-साथ शानदार प्राकृतिक नजारे देखने का भी मौका मिलता है.

Credit: Pinterest

इतिहास

    जबकि सरकारें, नियम और रेलवे सिस्टम बदल गए हैं, यह ट्रेन बिना किसी बदलाव के चल रही है. मुनाफे के लिए नहीं, बल्कि लोगों और इतिहास के लिए.

Credit: Pinterest
More Stories