Snake Hiding In Helmet: सोशल मीडिया पर हेलमेट में छुपे एक सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलमेट में एक जहरीला सांप छुप कर बैठा हुआ है. वीडियो को देखकर शुरुआत में तो यह पता नहीं चला कि हेलमेट में सांप छिपा हुआ है क्योंकि हेलमेट और सांप दोनों का रंग पूरी तरह से मेल खा रहा होता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलमेट के भीतर एक सांप है और वह बाहर की ओर झांक रहा है.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को श्रेष्ठ नामक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर एक हेलमेट रखा हुआ है और उसके अंदर एक जहरीला सांप बैठा हुआ है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को 43 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.
इस वीडियो पर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि सांप को डर है कहीं चालान ना काट दें इसलिए हेलमेट पहना हुआ है.