menu-icon
India Daily

Viral Video: कपल जैसे ही गली से मुड़ा, सामने खड़ा था शेर, सिट्टी-पिट्टी हुई गुल

Lion Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक से कपल कहीं जा रहे थे, जैसे ही गली से मुड़ते हैं सामने शेर नजर आता है. शेर देखने के बाद दोनों की हालत खराब हो जाती है और किसी तरह से जान बचाकर भाग निकलते हैं.

Kamal Kumar Mishra
Viral Video: कपल जैसे ही गली से मुड़ा, सामने खड़ा था शेर, सिट्टी-पिट्टी हुई गुल
Courtesy: x

Lion Viral Video:  रात के अंधेरे में आप पत्नी के साथ बाइक से कहीं जा रहे हों और अचानक आपके सामने शेर आ जाए तो क्या करेंगे? जाहिर है, कि जान बचाने के लिए भाग खड़े होंगे. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहा था, जैसे ही वह गली में मुड़ता है सामने शेर खड़ा नजर आता है. जब उनकी नजर सामने आते हुए शेर पर पड़ी. शेर को देख कर उनका दिल दहल गया और वो बाइक वहीं छोड़कर जान बचाने के लिए भागने लगे. 

यह वीडियो गुजरात के गिर का बताया जा रहा है, वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स समेत कई सोशल मीडिया साइट पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो के साथ एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, "शख्स बाइक छोड़कर इसलिए भागा क्योंकि उसे यह अच्छे से पता था कि अगर उसने गाड़ी को घुमाने में वक्त गंवाया, तो वह खतरनाक शेर उसके पास पहुंच जाएगा." वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "लड़ते-झगड़ते या भागते समय हम अक्सर अजीबोगरीब काम कर बैठते हैं." 

कॉलोनी में घूम रहा था शेर

इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि पति-पत्नी जब मेन रोड से कॉलोनी की तरफ मुड़ते हैं, तो अचानक सड़क पर एक शेर दिखाई देता है. शेर को देखकर उनकी हालत खराब हो जाती है. महिला फटाक से बाइक से उतरकर भागने लगती है. इसके बाद पति भी बाइक को तुरंत खड़ा करके भागने लगता है. वहीं शेर तेजी से इनकी तरफ दौड़ता है, लेकिन तबतक कपल गली भागने में सफल हो जाते हैं.