Lucknow Viral Video: सोशल मीडिया पर लड़ाई के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ लड़ाई तो इतनी भयानक हो जाती है जिसे देख लोग दंग रह जाते हैं. वहीं, कुछ ऐसी लड़ाई भी होती जिसका वीडियो देखे लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं. वायरल वीडियो में कभी लड़ाई छोटी बात पर होती है तो कभी लड़ाई की वजह बड़ी होती है. इंटरनेट पर कई लड़ाई को लेकर वीडियो मौजूद हैं.
अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लड़ाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीच रोड पर 4-5 लोग लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है. इस वीडियो को देख आप रह जाएंगे.
वीडियो में 4-5 लोग एक दूसरे लाड़ाई कर रहे हैं. लड़ाई करते हुए मोबाइल, चप्पल और गमछे का इस्तेमाल कर रहे हैं. वीडियो में पीछे से 'मारे दे, मारे दे, मारे दे' की अवाज भी आ रही है. वीडियो की शुरूआत में दो लोग एक व्यक्ति को चप्पल से मार रहे होते हैं इसके बाद इस लड़ाई में 2-3 लोग और जुड़ जाते हैं. इस लड़ाई के बीच महिला बचाने तो आती है लेकिन मामला इतना गरम है कोई रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है.
जैसे-तैसे महिला अपने पति को बचाकर ले जा रहीं होती है तभी लोग उसके पीछे आते हैं और फिर से लड़ाई शुरू हो जाती है. सड़क पर चलती वाहन से यात्री इस लड़ाई को गौर से देखते हुए जा रहे थे. बता दें, यह पहली बार नहीं है जब लखनऊ से इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पहले भी ऐसे कई झगड़े के वीडियो वायरल होते रहते हैं.