menu-icon
India Daily

'मारे दे, मारे दे, मारे दे...', मोबाइल, चप्पल और गमछे से हुआ भीषण 'युद्ध', ऐसा कभी देखा नहीं होगा

Fighting Viral Video: सोशल मीडिया पर लखनऊ से झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीच रोड पर 4-5 लोग लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं. लड़ाई करते हुए मोबाइल, चप्पल और गमछे का इस्तेमाल कर रहे हैं. झगड़े को रोकने के लिए एक महिला बीच में आती है लेकिन मामला इतना गरम है कोई रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. चलिए इस वीडियो के बारे में पूरा पता करते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Lucknow Viral Video
Courtesy: Social Media

Lucknow Viral Video: सोशल मीडिया पर लड़ाई के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ लड़ाई तो इतनी भयानक हो जाती है जिसे देख लोग दंग रह जाते हैं. वहीं, कुछ ऐसी लड़ाई भी होती जिसका वीडियो देखे लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं. वायरल  वीडियो में कभी लड़ाई छोटी बात पर होती है तो कभी लड़ाई की वजह बड़ी होती है. इंटरनेट पर कई लड़ाई को लेकर वीडियो मौजूद हैं. 

अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लड़ाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीच रोड पर 4-5 लोग लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है. इस वीडियो को देख आप रह जाएंगे. 

 

बीच रोड पर हुआ झगड़ा

वीडियो में 4-5 लोग एक दूसरे लाड़ाई कर रहे हैं. लड़ाई करते हुए मोबाइल, चप्पल और गमछे का इस्तेमाल कर रहे हैं. वीडियो में पीछे से 'मारे दे, मारे दे, मारे दे' की अवाज भी आ रही है. वीडियो की शुरूआत में दो लोग एक व्यक्ति को चप्पल से मार रहे होते हैं इसके बाद इस लड़ाई में 2-3 लोग और जुड़ जाते हैं. इस लड़ाई के बीच महिला बचाने तो आती है लेकिन मामला इतना गरम है कोई रूकने का नाम  ही नहीं ले रहा है. 

मोबाइल और चप्पल से हुई लड़ाई

जैसे-तैसे महिला अपने पति को बचाकर ले जा रहीं होती है तभी लोग उसके पीछे आते हैं और फिर से लड़ाई शुरू हो जाती है. सड़क पर चलती वाहन से यात्री इस लड़ाई को गौर से देखते हुए जा रहे थे. बता दें, यह पहली बार नहीं है जब लखनऊ से इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पहले भी ऐसे कई झगड़े के वीडियो वायरल होते रहते हैं.