Rajasthan Alien Viral Video: हाल ही में राजस्थान के चुरू जिले के चाड़वास गांव में एक अजीब घटना सामने आई है. जहां गांव में यह अफवाह फैल गई कि एलियन (Aliens) ने वहां आने का प्रयास किया है. यह खबर फैलते ही पूरे गांव में हलचल मच गई और लोग एलियन की तलाश में जुट गए. लोगों ने गांव में तलाश जारी कर दी थी और जानने की कोशिश कर रहे थे कि क्या वाकई कुछ अद्भुत घटनाएं हो रही हैं.
सोशल मीडिया पर चुरू जिले के चाड़वास गांव से जुड़े कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव के कई लोग एक जगह इकट्ठे हो गए हैं. जिसमें कुछ लोग जमीन पर पड़ी सूखी लकड़ियों को डंडे की मदद से हटाते हुए दिख रहे हैं.गांव वालों का मानना था कि शायद एलियन जमीन पर पड़ी सूखी लकड़ियों के नीचे छिपे हुए हैं.
चुरू जिले के चाड़वास गांव में एलियन 👽 आने की अफवाह .... एलियन की तलाश में इकट्ठे हुए गांव के लोग...!!#Alien #Churu #Rajasthan @major_pawan @8PMnoCM pic.twitter.com/3LmIUTFSAu
— Vinod Bhojak (@VinoBhojak) January 16, 2025
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एलियन आने की अफवाह के कारण गांव में खलबली मच गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई है. @VinoBhojak नाम के यूजर ने क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'चुरू जिले के चाड़वास गांव में एलियन आने की अफवाह...एलियन की तलाश में इकट्ठे हुए गांव के लोग...!!'
चाड़वास गांव में एलियन को लेकर फैली यह अफवाह अब लोगों के बीच चर्चा का मुख्य विषय बन गई है. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग वीडियो देखकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है, 'चुरू खुद एलियन कम थोड़ी न है. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'राजस्थान के ग्रामीण आंचल में ऐसा माना जाता है कि अगर घोड़ी दिन में बच्चा दे देती है तो कुछ ना कुछ गलत अफवाह फैलाई जाती है, ये नई पीढ़ी है इसलिए अफवाह भी नई फैलाई है'. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'क्या हो गया है यार, क्यों अफवाह फैली है ये फालतू' .