Lucknow Rain: पूरे भारत में लगभग हर जगह पर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार बरेली समेत कई जगहों पर भारी बारिश हुई है. इसके साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जरा सी बारिश होने की वजह से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. बारिश के वजह से जगह-जगह पर पानी भर गया है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें शहर की साफ-सफाई और बेसिक सुविधा देने वाले नगर निगम के दफ्तर से देखने को मिल रही है. इसके साथ विधानसभा में भी कुछ ऐसा ही हाल है.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बारिश होने की वजह से लखनऊ में नगर निगम और विधानसभा के दफ्तर में पानी भर गया है. बारिश के कारण नगर निगम और विधानसभा के दफ्तर में लोग भारी जलजमाव की समस्या का सामना कर रहा है. इस वीडियो को देख राज्य के विकास और सुविधा को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
लखनऊ में आज बारिश हुई है और ये नगर निगम का दफ्तर है !! pic.twitter.com/79yltBvWyd
Also Read
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 31, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नगर निगम दफ्तर का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में बारिश होने की वजह से पूरे दफ्तर में पानी भर चुका है. सभी कर्मचारी काफी परेशानी का सामना करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सभी लोग पैरों के जूता निकाल कर यहां से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. लखनऊ की नगर निगम दफ्तर का हाल देख कई यूजर्स विकास को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Water enters UP State Assembly following the incessant rainfall, in parts of Lucknow. pic.twitter.com/8N23H4iLTQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 31, 2024
कुछ ऐसा ही हाल यूपी राज्या विधानसभा के दफ्तर का है. थोड़ी सी बारिश होने की वजह से विधानसभा के दफ्तर में ग्राउंड फ्लोर पर पानी भर गया है. वीडियो में लोग बाल्टी से पानी बाहर निकालते हुए नजर आ रहे हैं.
एक यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा, "कहां है विकास". वहीं, दूसरा यूजर ने विकास को भ्रष्टाचार के तुलना करते हुए लिखा है, "विकास का मतलब भ्रष्टाचार". तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "बहुत अच्छा विकास हुआ है लखनऊ में आज देख लिया". वहीं, अन्य यूजर ने लिखा, "विकास की पोल खोलती हुई बारिश!!"