पेरिस ओलंपिक में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का रैकेट फिर से चला है. बैडमिंटन विमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु ग्रुप स्टेज का अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर राउंड ऑफ-16 में पहुंच गई हैं. उन्होंने एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुउबा को 21-5, 21-10 से हराकर नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई.
नॉकआउट मुकाबले में उनका सामना चीन की बिंगदियाओ से होगा. सिंधु-क्रिस्टिन मैच में सबसे ज़्यादा रैली 31 शॉट की थी, लेकिन औसत 6 शॉट था. भारतीय बैडमिंटन स्टार ने पहला मुकाबला एस्टोनिया की क्रिस्टिना कूबा के खिलाफ जीत लिया था. सिंधु ने पहले मैच में 21-5 से जीत दर्ज की थी. उन्होंने 34 मिनट में यह मैच जीत लिया.
दो ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की है. सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. पहले मैच में मालदीव की फातिमा नबाहा को एक आसान मैच में हराया. सिंधु लगातार तीसरी ओलंपिक में बार पदक जीतकर इतिहास रचना चाहेंगी.
राउंड ऑफ-16 में पीवी सिंधु का सामना चीन के बिंगदियाओ से होगा. टोक्यो ओलंपिक के कास्य मेडल मैच में दोनों का मुकाबला हुआ था. बिंगजियाओ को सिंधु ने उस मैच में 21-13, 21-15 से आसानी से हराया था. हेड टू हेड की बात करें, तो सिंधु के खिलाफ बिंगजियाओ का रिकॉर्ड 11-9 है. ओलंपिक के किसी भी मैच में पीवी सिंधु किसी चीनी खिलाड़ी से नहीं हारी हैं.