menu-icon
India Daily

अमेरिकन कॉमेडियन ने ट्रंप का उड़ाया मजाक, भारतीय सड़कों पर बेचा US वीजा; वीडियो वायरल

भारत की सड़कों पर अमेरिका के एक कॉमेडियन ने डोनाल्ड ट्रंप की नकल करते मजाक उड़ाया है. वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
अमेरिकन कॉमेडियन ने ट्रंप का उड़ाया मजाक, भारतीय सड़कों पर बेचा US वीजा; वीडियो वायरल
Courtesy: INSTAGRAM

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राजनीतिक व्यंग्य और जमीनी हकीकत का दिलचस्प मेल देखने को मिल रहा है. भारत की सड़कों पर शूट किए गए इस वीडियो में एक अमेरिकी कॉमेडियन डोनाल्ड ट्रंप का किरदार निभाते नजर आते हैं. उनका दावा है कि वह 1 लाख डॉलर में H-1B वीजा बेच रहे हैं, जिसे सुनकर लोग हैरान भी होते हैं और खुलकर अपनी राय भी रखते हैं.

यह नुक्कड़ नाटक सिर्फ हास्य तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें वैश्विक स्तर पर चल रही वीजा नीतियों और प्रवासी कामगारों की चिंताओं की झलक भी दिखती है. वीडियो में शामिल आम भारतीयों की प्रतिक्रियाएं इसे और खास बनाती हैं. 

भारतीय सड़कों पर ट्रंप का अंदाज

वीडियो को इंस्टाग्राम क्रिएटर ऑस्टिन नासो ने पोस्ट किया है, जिनके करीब दस लाख फॉलोअर्स हैं. लाल टाई, आत्मविश्वास भरी चाल और ट्रंप जैसी बॉडी लैंग्वेज के साथ वह भारतीय सड़कों पर लोगों से बात करते दिखते हैं. वह राह चलते लोगों को बताते हैं कि अमेरिका अब H-1B वीजा 1 लाख डॉलर में बेच रहा है, जिससे कई लोग चौंक जाते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Austin Nasso (@austinnasso)

लोगों के जवाब बने वीडियो की जान

नाटक के दौरान कुछ प्रतिक्रियाएं बेहद यादगार रहीं. एक व्यक्ति ने साफ कहा कि उसे अमेरिका से ज्यादा यूरोप पसंद है. इस पर ट्रंप के अंदाज में दिया गया जवाब और माहौल में गूंजती हंसी वीडियो को और रोचक बना देती है. कई लोग मुस्कराते हुए आगे बढ़ जाते हैं, तो कुछ लोग सवाल भी करते हैं, जिससे दृश्य बिल्कुल असली लगते हैं.

ऑटो रिक्शा वाला सीन हुआ वायरल

वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा तब आता है, जब कॉमेडियन एक ऑटो रिक्शा में बैठकर जोर-जोर से H-1B वीजा बेचने की घोषणा करता है. आसपास खड़े लोग उसे हैरानी और हंसी के साथ देखते हैं. यही सीन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शेयर किया जा रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस वीडियो को 'एक खरीदें, एक मुफ्त पाएं' जैसे मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया, जिसे अब तक 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कुछ यूजर्स ने इसे बेहद मजेदार बताया, तो कुछ ने कहा कि यह मौजूदा वीजा राजनीति की सटीक तस्वीर दिखाता है. कई लोगों ने भारतीयों की सहजता और ईमानदार जवाबों की भी जमकर तारीफ की.

हंसी के पीछे छिपा संदेश

हालांकि यह वीडियो कॉमेडी के रूप में बनाया गया है, लेकिन कई दर्शकों का मानना है कि यह अमेरिका की वीजा नीतियों पर एक तीखा तंज भी है. हल्के-फुल्के अंदाज में कही गई बात ने गंभीर विषय पर चर्चा छेड़ दी है. शायद यही वजह है कि यह व्यंग्य सिर्फ हंसी नहीं, बल्कि सोचने का मौका भी दे रहा है.