menu-icon
India Daily

'काली एक्टिवा' पर छोटी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस, 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

पंजाबी गाने 'काली एक्टिवा' पर डांस करती हुई लड़की का वीडियो इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. इस पंजाबी गाने पर ये छोटी बच्ची शानदार डांस करती हुई नजर आ रही है. पब्लिक का बच्ची पर से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है.

antima
Edited By: Antima Pal
'काली एक्टिवा' पर छोटी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस, 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
Courtesy: social media

Girl Dance Video: पंजाबी गाने 'काली एक्टिवा' पर डांस करती लड़की का वीडियो इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. इस पंजाबी गाने पर ये छोटी बच्ची शानदार डांस करती हुई नजर आ रही है की पब्लिक का उस पर से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. लोगों ने इस वीडियो को जमकर किया शेयर और लाइक किया है. उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और तारीफें बटोर रहा है.

'काली एक्टिवा' पर छोटी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस

लोगों ने कहा कि ये छोटी बच्ची बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से मिलती जुलती हैं. हरे और सफेद रंग की पंजाबी सलवार पोशाक पहने हुए, उन्होंने कुछ क्लासिक डांस मूव्स के साथ डांस फ्लोर पर धूम मचा दी. इस वायरल वीडियो में एक छोटी लड़की को एक लोकप्रिय पंजाबी गाने पर थिरकते हुए दिखाया गया है. अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम 'सिवकन' से पहचानी जाने वाली युवा नर्तकी ने लाइव ढोल बीट्स के साथ ऊर्जावान गीत 'काली एक्टिवा' गाया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by sivkan (@sivkan_121)

उन्होंने रिकॉर्डेड टेप को छोड़कर लाइव संगीत को चुना. रील में एक आदमी को उसके लिए गाना गाते और संगीत वाद्ययंत्र बजाते हुए दिखाया गया. ताल पर ताल मिलाते हुए वह सड़कों पर थिरकती रही. उनका डांस वायरल हो गया और कई इंस्टाग्राम यूजर्स का दिल जीत लिया. शिवकन ने 16 फरवरी को वीडियो अपलोड किया था. उनके डांस ने अब तक लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. खासकर यह क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तीन मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

3 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

डांस रील को लेकर इंटरनेट बंटा हुआ है. कुछ यूजर्स का मानना ​​है कि लड़की परिणीति चोपड़ा जैसी दिखती है, जबकि अन्य का कहना है कि वह कियारा आडवाणी जैसी दिखती है. एक यूजर ने उन्हें 'परिणीति का मिनी वर्जन' कहा, वहीं दूसरे ने लिखा, 'वह कियारा आडवाणी की तरह दिखती हैं.' पहले तो लोगों ने उनके लुक्स पर कमेंट किए.