menu-icon
India Daily

ऑनलाइन मंगाया पनीर टिक्का सैंडविच, पार्सल खोलते ही शख्स के उड़ गए होश

एक शख्स को उज्जैन के सागर गैरे रेस्तरां से ऑर्डर किए गए पनीर टिक्का सैंडविच में मरा हुआ कॉकरोच मिला, जिसके बाद शिकायत की गई और बाद में खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की. रवि बेदी नाम के इस ग्राहक ने रेस्टोरेंट मालिक को शिकायत की और खाद्य विभाग को भी सूचना दी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Viral News
Courtesy: social media

Viral News: सैंडविच एक हेल्दी नाश्ता और शाम का नाश्ता है जो चाय, कॉफी और यहां तक ​​कि जूस के साथ भी अच्छा लगता है. लेकिन क्या हो अगर यही प्रोटीन से भरपूर डिश फूड पॉइजनिंग का कारण बन जाए? जी हां हाल ही में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. जिसमें  रवि बेदी नाम के एक ग्राहक को उज्जैन के सागर गैरे रेस्तरां में ऑर्डर किए गए पनीर टिक्का सैंडविच में एक मरा हुआ कॉकरोच मिला.

शख्स ने ऑनलाइन मंगाया पनीर टिक्का सैंडविच

जी हां जब रवि बेदी ने पनीर टिक्का सैंडविच का पार्सल ऑर्डर किया था इसके बाद घर पहुंचकर जब उन्होंने खाने के लिए सैंडविच खोला, तो उन्हें उसमें एक मरा हुआ कॉकरोच दिखाई दिया. यह देखकर वे हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत रेस्टोरेंट के मालिक को इस बारे में बताया. रेस्टोरेंट मालिक ने अपनी गलती मानी और दूसरा सैंडविच देने के लिए कहा, लेकिन रवि बेदी संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने खाद्य विभाग को सूचना दी.

पार्सल खोलते ही शख्स के उड़ गए होश

जैसे ही उसे कॉकरोच मिला, वह शहर के खाद्य विभाग में पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. वहीं बाद में अधिकारियों ने रेस्टोरेंट पर छापा मारकर सैंडविच जब्त कर लिया. एक समाचार रिपोर्ट में रवि ने बताया कि रेस्तरां अनहेल्दी भोजन बेचने के लिए जाना जाता है और लोगों ने पहले भी इसके बारे में शिकायत की है. 

मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम

यह पहली बार नहीं है कि खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिला हो. हाल ही में एक घटना में तेलंगाना के खाद्य सुरक्षा आयुक्त की एक टास्क फोर्स ने क्षेत्र के दो लोकप्रिय रेस्तरां का निरीक्षण किया. 8 फरवरी को फोर्ट, राजेंद्रनगर में खाद्य सुरक्षा आयुक्त, तेलंगाना की टास्क फोर्स टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान, उन्होंने देखा कि एग्जॉस्ट पंखे इतने चिकने थे और उनसे तेल टपक रहा था. रेफ्रिजरेटर बहुत गंदे पाए गए और बिना किसी लेबल के बड़ी मात्रा में उबली हुई सब्जियों भी मिली. साथ ही बर्तन भी ठीक से साफ नहीं किये गये थे. सबसे जरूरी बात यह है कि भोजन की बर्बादी को नियमित आधार पर हटाया नहीं जा रहा था.