menu-icon
India Daily

लड़कियों के मोबाइल में डालता था जासूसी ऐप, सीक्रेट जानकर करता था ब्लैकमेल, वीडियो में देखें कैसे पकड़ी गई चोरी

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति, मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाले युवक से सवाल-जवाब करता नजर आता है. इसमें खुलासा होता है कि युवक लड़कियों के मोबाइल फोन रिपेयर करने के बहाने उनके निजी डेटा की चोरी करता था, जिसमें लड़कियों के फोटोग्राफ, मैसेजेस और ईमेल्स तक शामिल थे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
hacker
Courtesy: x

SpyHuman app: आज के दौर में मोबाइल फोन रिपेयरिंग के दौरान निजी डेटा की सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंता उभर रही है. इसी का सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है, जिसमें मोबाइल रिपेयरिंग शॉप के मालिक के घिनौने कृत्य का खुलासा हुआ है.

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति, मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाले युवक से सवाल-जवाब करता नजर आता है. इसमें खुलासा होता है कि युवक लड़कियों के मोबाइल फोन रिपेयर करने के बहाने उनके निजी डेटा की चोरी करता था, जिसमें लड़कियों के फोटोग्राफ, मैसेजेस और ईमेल्स तक शामिल थे. बाद में इस डेटा का इस्तेमाल वह लड़कियों को ब्लैकमेल करने के लिए करता था.

SpyHuman ऐप का दुरुपयोग

वीडियो में दिखाया गया है कि इस घटना में आरोपी युवक ने "SpyHuman" नामक ऐप का सहारा लिया था. जब कोई युवक की शॉप से मोबाइल रिपेयर कराने आता तो युवक उसके फोन में "SpyHuman" नाम का एक ऐप इंस्टाल कर देता था, जिसके बाद मोबाइल ठीक करके वह ग्राहक को वापस कर देता. एक महिला ने जब ये पूरा मामला अपने दोस्त को बताया तो पीड़ित महिला के दोस्त ने एक वीडियो बनाकर पूरे मामले का खुलासा किया. इस ऐप के जरिए वह लड़कियों के मोबाइल हैक कर उनके निजी डेटा तक पहुंच बना लेता था. वायरल वीडियो में दूसरा व्यक्ति इन दावों को पुख्ता सबूतों के साथ पेश करता है.

लोगों में बढ़ रही सतर्कता

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा और सतर्कता दोनों बढ़ गई हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ऐसे मामलों को लेकर सतर्क रहने और अपने डिवाइस को किसी भी अनजान व्यक्ति से रिपेयर कराने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.

डेटा सुरक्षा के लिए क्या करें?

मोबाइल रिपेयरिंग हमेशा भरोसेमंद जगह से कराएं.
किसी भी अनजान ऐप को इंस्टॉल करने से बचें. 
निजी डेटा का बैकअप रखें और उसे फोन से हटाएं.
मोबाइल लॉक और सुरक्षा फीचर्स का इस्तेमाल करें.